वीजा-मुक्त प्रवेश और सीधी उड़ानों के जरिये भारतीय पर्यटकों को आकर्षित कर रहा फिलीपीन: अधिकारी

वीजा-मुक्त प्रवेश और सीधी उड़ानों के जरिये भारतीय पर्यटकों को आकर्षित कर रहा फिलीपीन: अधिकारी

  •  
  • Publish Date - October 12, 2025 / 01:10 PM IST,
    Updated On - October 12, 2025 / 01:10 PM IST

अहमदाबाद, 12 अक्टूबर (भाषा) फिलीपीन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि वीजा-मुक्त यात्रा और सीधी उड़ानों जैसी सुविधाओं की वजह से फिलीपीन दक्षिण-पूर्व एशिया में भारतीयों के लिए एक प्रमुख पर्यटन स्थल बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है।

अधिकारी ने बताया कि भारत और फिलीपीन के बीच क्षेत्रीय संपर्क बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के तहत एअर इंडिया की दिल्ली से मनीला के लिए सीधी उड़ानें एक अक्टूबर से शुरू हो गईं।

फिलीपीन ने जून में भारतीयों के लिए वीजा-मुक्त यात्रा शुरू की थी जिसके तहत पर्यटन के लिए 14 दिन के प्रवास की अनुमति दी गई ।

भारत में फिलीपीन के राजदूत जोसेल एफ इग्नासियो ने कहा, “भारतीय पर्यटकों के लिए हमारी वीजा-मुक्त व्यवस्था और 10 साल बाद भारत एवं फिलीपीन के बीच सीधी उड़ानों की बहाली के पश्चात हम आपका स्वागत करने के लिए तैयार हैं।”

वरिष्ठ राजनयिक ने संवाददाताओं से कहा, “सीधी उड़ान से आपका एक दिन भी बर्बाद नहीं होगा। इससे ज्यादा से ज्यादा भारतीय, फिलीपीन की यात्रा के लिए प्रोत्साहित होंगे।”

भाषा जोहेब सिम्मी

सिम्मी