पिथौरागढ के पर्वतारोही ने माउंट एवरेस्ट फतेह किया

पिथौरागढ के पर्वतारोही ने माउंट एवरेस्ट फतेह किया

  •  
  • Publish Date - June 2, 2021 / 01:07 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:32 PM IST

पिथौरागढ (उत्तराखंड), दो जून (भाषा) मनीष काशनियाल के नेतृत्व में रवाना हुए एक भारतीय पर्वतारोही दल ने मंगलवार सुबह दुनिया की सबसे उंची चोटी माउंट एवरेस्ट को फतेह कर लिया ।

इस अभियान दल का संचालन करने वाले पीक प्रमोशन प्राइवेट लिमिटेड ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी साझा करते हुए बताया कि अभियान दल ने मंगलवार सुबह पांच बजे 8848.86 मीटर उंची इस चोटी को फतेह किया ।

इस दल के अन्य सदस्यों में सिक्किम की मनिता प्रधान, रूक्ते शेरपा और हुम शेरपा शामिल थे ।

इंडियन एवरेस्ट मैसिफ एक्सपीडिशन नाम के इस अभियान दल को खेल और युवा मामलों के मंत्रालय के तहत भारतीय पर्वतारोहण फाउंडेशन ने प्रायोजित किया था ।

अभियान दल का नेतृत्व करने वाले 25 वर्षीय मनीष पिथौरागढ के रहने वाले है ।

मनीष के नाम 24 वर्ष की उम्र में माउंट नंदा लापक पर सफल आरोहण करने वाले सबसे कम उम्र के पर्वतारोही होने का रिकार्ड दर्ज है ।

भाषा सं दीप्ति अविनाश

अविनाश