इस काम से खुश होकर कांग्रेस नेता ने की PM मोदी की तारीफ, बोले- मोदी सरकार ने तो ‘ट्रेंड’ ही बदल दिया

इस काम से खुश होकर कांग्रेस नेता ने की पीएम मोदी की तारीफ, बोले- मोदी सरकार ने तो 'ट्रेंड' ही बदल दिया

  •  
  • Publish Date - November 13, 2021 / 04:10 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:39 PM IST

नईदिल्ली। कांग्रेस के दिग्गज नेता और कर्नाटक के पूर्व मंत्री प्रमोद माधवराज ने पेजावर मठ के प्रमुख रहे विश्वेश तीर्थ स्वामीजी को मरणोपरांत पद्म विभूषण से सम्मानित करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी की प्रशंसा की और कहा कि केंद्र में भाजपा सरकार के सत्ता में आने के बाद पद्म पुरस्कार विजेताओं के नाम निर्धारण करने का ‘ट्रेंड’ बदल गया है।

read more: सेक्स चेंज कराके राजेश से सोनिया बना यह शख्स, अब शादी की योजना, जानिए क्या है माजरा?

उडुपी में शुक्रवार को एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता प्रमोद माधवराज ने कहा कि पहले ट्रेंड था कि जो पुरस्कार के लिए आवेदन करेंगे, उन्हें ही पुरस्कार दिया जाएगा, मगर मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद यह ट्रेंड बदल गया है। अगर कोई अच्छा काम करता है तो हमें इसकी सराहना करनी चाहिए।

read more: जानिए कौन है 24 की उम्र में 500 पुरुषों से संबंध बनाने वाली लड़की, बोली “1000 व्यक्तियों से संबंध बनाना चाहती हूं”

उन्होंने आगे कहा कि हालांकि, मैं दूसरी पार्टी से हूं फिर भी मैं पीएम मोदी की प्रशंसा कर रहा हूं। बता दें कि सोमवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने विश्वेश तीर्थ स्वामीजी को अध्यात्म के क्षेत्र में योगदान के लिए मरणोपरांत पद्म विभूषण से सम्मानित किया था। यह पुरस्कार विश्वप्रसन्ना तीर्थरु ने प्राप्त किया।