मोदी सरकार ने गरीबों को दिए जाने वाले राशन की सूची से काटा 4 करोड़ लोगों का नाम, जानिए क्या थी वजह?

राशन की सूची से काटा 4 करोड़ लोगों का नाम! pm garib kalyan anna yojana: Modi govt cuts 4 crore names from list of Free ration

  •  
  • Publish Date - March 29, 2022 / 02:24 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:50 PM IST

Ration Card Update

भोपाल: cuts 4 crore names from list of Free ration  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कांग्रेस सहित पूर्ववर्ती सरकारों पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि जब इन दलों की सरकार थी, तब सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के तहत गरीबों को दिए जाने वाले राशन को लूटने के लिए इन दलों ने अपने चार करोड़ फर्जी लोग “कागजों में तैनात कर दिए थे, जो पैदा ही नहीं हुए थे।” प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने ऐसे फर्जी नामों को हटाया, ताकि गरीब को उसका हक मिल सके। मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत मध्यप्रदेश के 5.21 लाख लाभार्थियों का ‘गृह-प्रवेश’ कराने के लिए डिजिटल माध्यम से आयोजित एक कार्यक्रम में यह बात कही।

<<*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*>>

cuts 4 crore names from list of Free ration  राज्य स्तरीय इस कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान छतरपुर जिले से शामिल हुए। मोदी ने कांग्रेस एवं विपक्षी दलों की पूर्ववर्ती सरकारों के दौरान पीडीएस में हुई धांधली का आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘जब इन लोगों की सरकार थी, तो इन्होंने गरीबों के राशन को लूटने के लिए अपने चार करोड़ फर्जी लोग कागजों में तैनात कर दिए थे। ऐसे नाम जो पैदा ही नहीं हुए। इन चार करोड़ फर्जी लोगों के नाम से राशन उठाया जाता था, बाजार में बेचा जाता था और उसके पैसे इन लोगों के काले खातों में पहुंचाया जाता था।’’

Read More: ‘बीजेपी का प्रचार करना गुनाह है’? DIG के पैरों में गिरकर गिड़गिड़ाने लगी BJP समर्थक बाबर की मां 

मोदी ने कहा, ‘‘वर्ष 2014 में सरकार में आने के बाद से ही हमारी (भाजपा नीत) केन्द्र सरकार ने इन फर्जी नामों को खोजना शुरू किया और इन्हें राशन की सूची से हटाया ताकि गरीब को उसका हक मिल सके।’’ उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गांवों में बने करीब सवा पांच लाख घर, सिर्फ एक आंकड़ा नहीं बल्कि देश में सशक्त होते गरीब का पहचान हैं।

Read More: ‘मेरे बच्चे के पिता बनना चाहेंगे’ राजस्थान के इस खिलाड़ी को पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने दिया था खुला ऑफर

उन्होंने कहा कि गरीबों को उनका पक्का घर देने का यह अभियान सिर्फ एक सरकारी योजना नहीं है। मोदी ने कहा कि यह गांव और गरीब को विश्वास देने की प्रतिबद्धता है। उन्होंने कहा कि यह “गरीब को गरीबी से बाहर निकलने की हिम्मत देने की पहली सीढ़ी है।” उन्होंने कहा कि देश में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अब तक 2.5 करोड़ घरों का निर्माण किया गया है जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों में निर्मित दो करोड़ घर शामिल हैं। मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जो घर बने हैं, उनमें से करीब दो करोड़ घरों का स्वामित्व महिलाओं का है।

Read More: सरकारी कर्मचारियों को मोदी सरकार देगी बड़ी सौगात! कैबिनेट बैठक में DA में बढ़ोतरी और एरियर भुगतान पर लगेगी मुहर?

प्रधानमंत्री ने कहा कि इस मालिकाना हक के जरिये घर के दूसरे आर्थिक फैसलों में भी महिलाओं की भागीदारी मजबूत हुई है। मोदी ने कहा कि महिलाओं की परेशानी को दूर करने के लिए सरकार ने हर घर तक जल पहुंचाने का बीड़ा भी उठाया है। उन्होंने कहा कि बीते ढाई साल में इस योजना के तहत देशभर में 6 करोड़ से अधिक परिवारों को शुद्ध पेयजल का कनेक्शन मिल चुका है।

Read More: रविशंकर यूनिवर्सिटी मैदान में हादसा, युवती की कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, एक की मौत, तीन घायल