PM Modi Address to Nation: आज देशवासियों के नाम PM मोदी का सम्बोधन, 5:00 बजे होंगे लाइव, क्या ये होगा विषय?..

कल यानी सोमवार 22 सितम्बर से देशभर में जीएसटी सुधारों को सरकार की तरफ से लागू किया जाना है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि, प्रधानमंत्री इसी विषय पर देशवासियों को संदेश दे सकते है।

  •  
  • Publish Date - September 21, 2025 / 11:34 AM IST,
    Updated On - September 21, 2025 / 11:38 AM IST

PM Modi Address to Nation Today || Image- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • पीएम मोदी का आज राष्ट्र के नाम संबोधन
  • जीएसटी सुधारों पर हो सकता है बड़ा ऐलान
  • शाम को सोशल मीडिया और टीवी पर प्रसारण

PM Modi Address to Nation Today: नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम बजे देशवासियों को सम्बोधित करेंगे। इसका प्रसारण यूट्यूब चैनल के साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स और मेनस्ट्रीम मीडिया में होगा।

गौरतलब है कि, कल यानी सोमवार 22 सितम्बर से देशभर में जीएसटी सुधारों को सरकार की तरफ से लागू किया जाना है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि, प्रधानमंत्री इसी विषय पर देशवासियों को संदेश दे सकते है।

PM Modi Address to Nation Today: देशभर में GST की नई दरें अब कल यानी सोमवार से लागू हो जाएंगी। सरकार ने टैक्स को आसान बनाने के लिए अब सिर्फ दो स्लैब 5% और 18% रखे गए हैं। जीएसटी काउंसिल की 56वीं बैठक में यह फैसला लिया गया था।

Amul New Price List

बात करें भारत की सबसे बड़ी डेयरी उत्पादक कंपनी की तो उन्होंने अपने करीब 700 प्रोडक्ट्स की कीमतों में होने वाली कमी को लेकर लिस्ट जारी की है। इस सूची के मुताबिक़ अमूल के घी में करीब 40 रुपये तक की कमी होने जा रही है। सस्ते होने वाले डेयरी प्रोडक्ट्स में घी के अलावा मक्खन, चीज, आइसक्रीम और अन्य दूध जैसे उत्पाद शामिल। हालांकि अमूल का पाउच वाला दूध सस्ता नहीं होगा क्योंकि यह उत्पाद जीएसटी से पहले ही मुक्त रखा गया है।

अब जानिए आम लोगों को क्या राहत मिलेगी

PM Modi Address to Nation Today: पनीर, घी, साबुन, शैंपू, एसी और कार पर टैक्स कम हुआ है, जिससे ये चीजें सस्ती होंगी। छेना, पनीर, रोटी, चपाती और पराठा पर अब कोई टैक्स नहीं लगेगा। इसी तरह सीमेंट पर GST 28% से घटाकर 18% कर दिया गया है। इससे घर बनाने और मरम्मत का खर्च कम होगा। बताया जा रहा है कि, 33 ज़रूरी दवाइयों पर भी अब कोई टैक्स नहीं लगेगा। कैंसर और गंभीर बीमारियों की दवाएं भी अब टैक्स फ्री हो गई हैं। सरकार का दावा है कि जीएसटी के दरों में हुए बदलाव से आम जनता को राहत मिलेगी और महंगाई पर भी काबू पाया जा सकेगा।

यह भी पढ़ें: यूरोपीय हवाई अड्डों पर साइबर हमले के बीच भारतीय हवाई अड्डों पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं: अधिकारी

यह भी पढ़ें: मोदी ने गुजरात में अवादा ग्रुप की 1,600 करोड़ रुपये की सौर परियोजना का उद्घाटन किया

Q1: पीएम मोदी का संबोधन कब और कहां होगा?

आज शाम प्रधानमंत्री मोदी का भाषण टीवी और सोशल मीडिया पर प्रसारित होगा।

Q2: पीएम मोदी किस मुद्दे पर बोल सकते हैं?

संभावना है कि प्रधानमंत्री जीएसटी सुधारों को लेकर देश को संबोधित करेंगे।

Q3: क्या यह संबोधन सभी चैनलों पर आएगा?

हाँ, पीएम मोदी का भाषण टीवी, यूट्यूब और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर प्रसारित होगा।