‘विपक्ष के लोग सदन से भागे, मणिपुर के लोगों के साथ इतना बड़ा विश्वासघात’, पीएम मोदी ने विपक्ष पर साधा निशाना

PM Modi attacks opposition विपक्ष के सदस्य संसद बीच में ही छोड़कर चले गए। सच तो यह है कि वे अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से डर गए थे।

  •  
  • Publish Date - August 12, 2023 / 12:01 PM IST,
    Updated On - August 12, 2023 / 12:13 PM IST

PM Modi attacks opposition

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए पश्चिम बंगाल के हावड़ा में हो रहे भाजपा के पंचायती राज परिषद कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने विपक्ष और ममता सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि विपक्ष वाले अविश्वास प्रस्ताव पर सिर्फ अरोप लगा रहे थे, बिना लॉजिक कुछ बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि विपक्ष मणिपुर पर बात नहीं करना चाहता है और मणिपुर पर बात नहीं हो सकती इसलिए विपक्ष वाले बिना तर्क के कुछ भी बात कर रहे थे।

Read more: ‘टिकट के ​लिए TMC ने खेला खूनी खेल’, बंगाल में पंचायत इलेक्शन की हिंसा पर PM मोदी का बड़ा हमला

उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले बिना घमंड के काम करते हैं और लोगों का दिल जीत रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘हमने संसद में विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव को हराया और पूरे देश में नकारात्मकता फैलाने वालों को करारा जवाब दिया। विपक्ष के सदस्य संसद बीच में ही छोड़कर चले गए। सच तो यह है कि वे अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से डर गए थे।’

Read more: दुर्ग पुलिस की बड़ी कार्रवाई! Mahadev Satta कारोबार में CAF जवान सहित 6 गिरफ्तार, एक नाबालिग भी शामिल

पीएम मोदी ने कहा कि, ”विपक्ष के ये लोग सदन से भाग गए, ये पूरे देश ने देखा है। लेकिन ये दुखद है कि इन लोगों ने मणिपुर के लोगों के साथ इतना बड़ा विश्वासघात किया।” उन्होंने आगे कहा, ”पश्चिम बंगाल में हमारे कार्यकर्ता जो संघर्ष कर रहे हैं, वो पूरा देश देख रहा है। हाल ही में वहां पंचायत चुनाव हुए हैं। इन चुनावों में टीएमसी ने कैसा खूनी खेल खेला है, ये भी देश ने देखा है।”

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें