प्रधानमंत्री मोदी ने खालिदा जिया के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया

प्रधानमंत्री मोदी ने खालिदा जिया के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया

  •  
  • Publish Date - December 30, 2025 / 10:29 AM IST,
    Updated On - December 30, 2025 / 10:29 AM IST

नयी दिल्ली, 30 दिसंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के निधन पर मंगलवार को गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि पड़ोसी देश के विकास और भारत-बांग्लादेश संबंधों में उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा।

मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, “ढाका में पूर्व प्रधानमंत्री और बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी की अध्यक्ष बेगम खालिदा जिया के निधन की खबर सुनकर मुझे गहरा दुख हुआ। उनके परिवार और बांग्लादेश के सभी लोगों के प्रति हमारी हार्दिक संवेदनाएं। ईश्वर उनके परिवार को इस दुखद घड़ी को सहने की शक्ति प्रदान करें।”

उन्होंने कहा, “मुझे 2015 में ढाका में उनसे हुई सौहार्दपूर्ण मुलाकात याद है। हम आशा करते हैं कि उनका दृष्टिकोण और विरासत हमारी साझेदारी को आगे भी दिशा देती रहेगी। उनकी आत्मा को शांति मिले।”

बांग्लादेश की तीन बार प्रधानमंत्री रहीं जिया का मंगलवार तड़के ढाका के एक अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। वह 80 वर्ष की थीं।

बांग्लादेश की पहली महिला प्रधानमंत्री जिया ने उथल-पुथल भरे सैन्य शासन के बाद देश में लोकतंत्र की बहाली में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

उन्होंने दशकों तक देश की राजनीति पर अपना दबदबा बनाए रखा।

भाषा जितेंद्र सिम्मी

सिम्मी