Modi government will give Rs 1 lakh to women holding PAN card
PM Modi in Karnataka: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कर्नाटक के दौरे पर है। यहाँ उन्होंने शिवमोग्गा स्मार्ट सिटी, कोटेगंगूरु रेलवे कोचिंग डिपो सहित कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा की शिवमोग्गा को अपना एयरपोर्ट मिला है, जिसकी लंबे समय से मांग थी वह आज पूरी हुई है। शिवमोग्गा एयरपोर्ट बहुत ही भव्य बना है और ये बहुत सुंदर है। ये सिर्फ एयरपोर्ट नहीं है ये इस क्षेत्र के लोगों के सपनों की नई उड़ान का अभियान है।
अपने सम्बोधन में पीएम ने पूर्व मुख्यमंत्री येदियुरप्पा का भी जिक्र किया। पीएम ने कहा की आज कर्नाटक के लोकप्रिय नेता बीएस येदियुरप्पा जी का जन्मदिन है मैं उनकी लंबी आयु की कामना करता हूँ उन्होंने अपना जीवन गरीबों और किसानों के कल्याण के लिए समर्पित किया है।
PM Modi in Karnataka: अपनी सरकार की उपलब्धियों पर बात करते हुए पीएम ने कहा की बीते कुछ वर्षों में कर्नाटक का विकास अभिवृद्धि के रथ पर चल चुका है। ये अभिवृद्दि रथ प्रगति पथ पर दौड़ रहा है। ये प्रगति रथ रेलवे, रोडवेज, डिजिटल कनेक्टिविटी का है। पहले जब कर्नाटक के विकास की चर्चा होती थी तो ये बड़े शहरों के आसपास तक ही सीमित रहती थी, लेकिन डबल इंजन सरकार इस विकास को कर्नाटक के गांवों तक, टियर-2 और टियर-3 शहरों तक पहुँचाने का लगातार प्रयास कर रही है।
केंद्र के द्वारा पिछले दिनों एविएशन सेक्टर में विमानों के सौदे पर कहा की आज भारत के एविएशन सेक्टर का डंका पूरी दुनिया में बज रहा है। अभी हम ये विमान विदेशों से मंगा रहे हैं लेकिन वह दिन दूर नहीं जब भारत के नागरिक ‘मेड इन इंडिया’ वाले विमान में प्रवास करेंगे।
PM Modi in Karnataka: एविएशन सेक्टर में रोजगार के लिए अनेक संभावनाएँ खुलने वाली है कांग्रेस राज में एयर इंडिया की पहचान घोटालों के लिए होती थी आज एयर इंडिया भारत के नए सामर्थ्य के रूप में विश्व में आगे नई ऊंचाई और नई उड़ान भर रहा है।
कांग्रेस राज में एयर इंडिया की पहचान घोटालों के लिए होती थी आज एयर इंडिया भारत के नए सामर्थ्य के रूप में विश्व में आगे नई ऊंचाई और नई उड़ान भर रहा है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कर्नाटक pic.twitter.com/BMXycfJfGy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 27, 2023