PM Modi On Mizoram Tour: पीएम मोदी ने मिजोरम की दी सौगात, बैराबी-सैरांग नई रेल लाइन का किया उद्घाटन

PM Modi On Mizoram Tour: पीएम मोदी ने मिजोरम के आइजोल में 9 हजार करोड़ रुपए से अधिक की लागत वाली विकास परियोजनओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

  •  
  • Publish Date - September 13, 2025 / 10:55 AM IST,
    Updated On - September 13, 2025 / 11:00 AM IST

PM Modi On Mizoram Tour/Image Credit: ANI X Handle

HIGHLIGHTS
  • पीएम मोदी ने मिजोरम की दी सौगात।
  • पीएम मोदी ने बैराबी-सैरांग नई रेल लाइन का उद्घाटन किया।
  • 9 हजार करोड़ से ज्यादा की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

नई दिल्ली: PM Modi On Mizoram Tour: पीएम नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय मिजोरम, मणिपुर, असम, पश्चिम बंगाल और बिहार के दौरे पर है। दौरे के पहले पड़ाव में पीएम मोदी मिजोरम पहुंचे और उन्होंने राज्य को रेलवे की सौगात दी। पीएम मोदी ने मिजोरम के आइजोल में 9 हजार करोड़ रुपए से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। पीएम मोदी ने भारतीय रेल नेटवर्क से जोड़ने वाली बैराबी-सैरांग नई रेल लाइन का भी उद्घाटन किया है।

यह भी पढ़ें: Indore News: इंदौर में पानी से भरे गहरे गड्ढे में डूबने से 2 बच्चों की हुई मौत, शव बरामद, पढ़ें पूरा मामला

आइजोल भारत के रेलवे मानचित्र पर जुड़ा: पीएम मोदी

PM Modi On Mizoram Tour:  इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि, ”मिजोरम की जनता के लिए, यह एक ऐतिहासिक दिन है। आज से आइजोल भारत के रेलवे मानचित्र पर जुड़ गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “मैं मिजोरम के लेंगपुई एयरपोर्ट पर हूं। दुर्भाग्य से खराब मौसम के कारण मैं आपके बीच आइजोल नहीं आ सका, लेकिन इस माध्यम से भी मैं आपका प्यार और स्नेह महसूस कर रहा हूं।”

यह भी पढ़ें: Chhatarpur Rape News Today: मोमोस खिलाकर पत्नी को किया बेहोश, फिर पति ने परोस दिया दोस्तों को, बारी-बारी से पूरी की हवस और हाथ पैर बांधकर फेंक दिया हाईवे पर

बारिश बनी रोड़ा

PM Modi On Mizoram Tour:  अधिकारियों ने बताया कि, भारी बारिश के कारण प्रधानमंत्री मोदी हेलिकॉप्टर से लेंगपुई एयरपोर्ट से आइजोल के लम्मुआल ग्राउंड तक नहीं पहुंच सके। इस वजह से उन्होंने एयरपोर्ट से ही रेलवे लाइन का उद्घाटन किया है। मिजोरम के बाद प्रधानमंत्री मोदी मणिपुर दौरे पर जाएंगे। यहां वह 8,500 करोड़ रुपये से अधिक लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे।

पीएम मोदी मिजोरम क्यों पहुंचे थे?

पीएम मोदी मिजोरम में 9 हजार करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने पहुंचे थे।

पीएम मोदी ने मिजोरम में कौन सी बड़ी रेलवे परियोजना का उद्घाटन किया?

पीएम मोदी ने बैराबी-सैरांग नई रेल लाइन का उद्घाटन किया, जिससे आइजोल भारत के रेलवे मानचित्र से जुड़ गया।

पीएम मोदी आइजोल क्यों नहीं पहुंच पाए?

भारी बारिश और खराब मौसम की वजह से पीएम मोदी हेलिकॉप्टर से आइजोल नहीं जा सके और उन्होंने एयरपोर्ट से ही उद्घाटन किया।

पीएम मोदी का अगला दौरा किस राज्य का है?

पीएम मोदी का अगला दौरा मणिपुर का है, जहां वह 8,500 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे।

पीएम मोदी ने मिजोरम की जनता से क्या कहा?

पीएम मोदी ने कहा कि आज मिजोरम की जनता के लिए ऐतिहासिक दिन है क्योंकि आइजोल भारत के रेलवे मानचित्र पर जुड़ गया है।