मोरबी: गुजरात के मोरबी में कल रात हुए हादसे से पूरा देश सदमे में है। इस हादसे में अब तक 134 लोगों की मौत की खबर है। हादसे में किसी ने अपना भाई, पिता, बहन, मां, बेटा खो दिया, तो किसी ने अपना पूरा परिवार खो दिया। इसी बीच खबर आ रही है कि पीएम मोदी कल यानि 1 नवंबर को मोरबी का दौरा करेंगे। बता दें कि गुजरात सरकार ने मृतकों के परिवार को 4 लाख और घायलों के परिवार को 50 हजार रुपए का मुआवजा देने का ऐलान किया है। वहीं, पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से हादसे में जान गंवाने वालों के परिवार को 2 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए मुआवजा दिए जाने का ऐलान किया है।
Read More: पाई-पाई के मोहताज थे अर्जुन बिजलानी, ‘टीवी शो’ ने ऐसी बदली जिंदगी…
गुजरात के मोरबी में हुए पुल हादसे में 134 लोग जान गंवा चुके हैं। सरकार से लेकर सेना तक सभी अलर्ट मोड पर हैं। घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है। साथ ही जांच के भी आदेश दिए गए हैं। वहीं, ब्रिज हादसे के बाद पुलिस ने ऐक्शन लिया है। इस मामले में पुलिस ने 9 लोगों को हिरासत में लिया है।
Read More: Dengue Havoc : लगातार बढ़ रहा डेंगू का प्रकोप, जानिए इसके लक्षण और कैसे करें अपना बचाव
इससे पहले पीएम मोदी ने हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए कहा था कि मैं यहां एकता नगर में हूं लेकिन मेरा मन मोरबी के पीड़ितों से जुड़ा हुआ है। हादसे में जिन लोगों ने जान गंवाई है मैं उनके परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं।
सरकार हर तरह से पीड़ित परिवारों के साथ है। गुजरात सरकार कल शाम से ही राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है। केंद्र सरकार से गुजरात सरकार को हर संभव मदद दी जा रही है। NDRF और सेना तैनात है।