PM Modi Canada Tour: दिवसीय कनाडा दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी, G-7 समिट में होंगे शामिल

PM Modi Canada Tour: कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के निमंत्रण पर पीएम मोदी कनाडा का दौरा करेंगे। पीएम मोदी G-7 समिट में शामिल होंगे।

  •  
  • Publish Date - June 16, 2025 / 07:03 AM IST,
    Updated On - June 16, 2025 / 07:07 AM IST

PM Modi Speaks With Donald Trump/ Image Source-ANI X Handle

HIGHLIGHTS
  • 16-17 जून को पीएम मोदी दो दिवसीय कनाडा का दौरा करेंगे।
  • प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के निमंत्रण पर पीएम मोदी कनाडा का दौरा करेंगे।
  • कनाडा में ही पीएम मोदी G-7 समिट में शामिल होंगे।

नई दिल्ली: PM Modi Canada Tour: पीएम नरेंद्र मोदी तीन अलग-अलग देशों के दौरे पर है। अपने इस दौरा कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी G-7 समिट का हिस्सा बनेंगे। पीएम मोदी की ये यात्रा पांच दिनों की है। अपनी इस विशेष यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने सबसे पहले 15-16 जून को साइप्रस का दौरा किया। वहीं अब 16-17 जून को पीएम मोदी दो दिवसीय कनाडा का दौरा करेंगे। कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के निमंत्रण पर पीएम मोदी कनाडा का दौरा करेंगे। कनाडा में ही पीएम मोदी G-7 समिट में शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें: Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहनों को आज सौगात देंगे सीएम मोहन यादव.. जारी होगी 25वीं किस्त, इन योजनाओं की राशि भी की जाएगी ट्रांसफर 

ट्रूडो के साथ रिश्ते ख़राब होने के बाद पीएम की पहली कनाडा यात्रा

PM Modi Canada Tour:  आपको बता दें कि, भारत और कनाडा के बीच रिश्तों के खराब होने के बाद यह पीएम मोदी की पहली कनाडा यात्रा है। सितंबर 2023 में हुई खालिस्तान अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में कनाडा ने भारतीय एजेंटों की संलिप्तता की बात कही थी। पूर्व कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो के आरोपों के बाद दोनों देशों के संबंधों में तनाव आ गया था। भारत ने कनाडा के इन सभी आरोपों को खारिज कर दिया था।

यह भी पढ़ें: Pune Bridge Collapse Update: इंद्रायणी नदी पर बने पुल के ढहने से 4 लोगों की मौत, 50 से ज्यादा लोग घायल 

पीएम मोदी करेंगे क्रोएशिया का दौरा

PM Modi Canada Tour: पीएम मोदी कनाडा के दो दिवसीय दौरे के बाद 18 जून को क्रोएशिया देश का दौरा करेंगे। पीएम मोदी क्रोएशिया के प्रधानमंत्री आंद्रेज प्लेंकोविक के निमंत्रण पर वहां दौरे पर पहुंच रहे हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की क्रोएशिया की पहली यात्रा होगी, जो द्विपक्षीय संबंधों में एक अहम मील का पत्थर साबित होगी। बताया जा रहा है कि, पीएम मोदी क्रोएशिया के पीएम आंद्रेज प्लेंकोविक के साथ द्विपक्षीय चर्चा करेंगे और क्रोएशिया के राष्ट्रपति ज़ोरान मिलानोविक से मुलाकात करेंगे। क्रोएशिया की यात्रा यूरोपीय संघ में भागीदारों के साथ अपने रिश्तों को और मजबूत करने की तरफ भी एक कदम है।

पीएम मोदी किस उद्देश्य से विदेश यात्रा पर गए हैं?

पीएम मोदी तीन देशों—साइप्रस, कनाडा और क्रोएशिया—की यात्रा पर हैं। इस दौरे का मुख्य उद्देश्य G-7 समिट में भाग लेना और द्विपक्षीय संबंध मजबूत करना है।

पीएम मोदी की कनाडा यात्रा क्यों महत्वपूर्ण मानी जा रही है?

यह यात्रा भारत-कनाडा रिश्तों में तनाव के बाद पहली है। खालिस्तान मुद्दे को लेकर दोनों देशों के बीच हुए विवाद के बाद यह एक अहम कूटनीतिक अवसर माना जा रहा है।

क्या पीएम मोदी G-7 समिट में शामिल हो रहे हैं?

हां, पीएम मोदी कनाडा में आयोजित G-7 समिट में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।

पीएम मोदी की क्रोएशिया यात्रा का क्या महत्व है?

यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली क्रोएशिया यात्रा है, जो भारत-क्रोएशिया संबंधों के इतिहास में एक मील का पत्थर मानी जा रही है।

पीएम मोदी की यह यात्रा कितने दिनों की है?

पीएम मोदी की यह विदेश यात्रा 5 दिनों की है — 15 से 19 जून तक।