PM Modi Speaks With Donald Trump/ Image Source-ANI X Handle
नई दिल्ली: PM Modi Canada Tour: पीएम नरेंद्र मोदी तीन अलग-अलग देशों के दौरे पर है। अपने इस दौरा कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी G-7 समिट का हिस्सा बनेंगे। पीएम मोदी की ये यात्रा पांच दिनों की है। अपनी इस विशेष यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने सबसे पहले 15-16 जून को साइप्रस का दौरा किया। वहीं अब 16-17 जून को पीएम मोदी दो दिवसीय कनाडा का दौरा करेंगे। कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के निमंत्रण पर पीएम मोदी कनाडा का दौरा करेंगे। कनाडा में ही पीएम मोदी G-7 समिट में शामिल होंगे।
PM Modi Canada Tour: आपको बता दें कि, भारत और कनाडा के बीच रिश्तों के खराब होने के बाद यह पीएम मोदी की पहली कनाडा यात्रा है। सितंबर 2023 में हुई खालिस्तान अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में कनाडा ने भारतीय एजेंटों की संलिप्तता की बात कही थी। पूर्व कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो के आरोपों के बाद दोनों देशों के संबंधों में तनाव आ गया था। भारत ने कनाडा के इन सभी आरोपों को खारिज कर दिया था।
PM Modi Canada Tour: पीएम मोदी कनाडा के दो दिवसीय दौरे के बाद 18 जून को क्रोएशिया देश का दौरा करेंगे। पीएम मोदी क्रोएशिया के प्रधानमंत्री आंद्रेज प्लेंकोविक के निमंत्रण पर वहां दौरे पर पहुंच रहे हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की क्रोएशिया की पहली यात्रा होगी, जो द्विपक्षीय संबंधों में एक अहम मील का पत्थर साबित होगी। बताया जा रहा है कि, पीएम मोदी क्रोएशिया के पीएम आंद्रेज प्लेंकोविक के साथ द्विपक्षीय चर्चा करेंगे और क्रोएशिया के राष्ट्रपति ज़ोरान मिलानोविक से मुलाकात करेंगे। क्रोएशिया की यात्रा यूरोपीय संघ में भागीदारों के साथ अपने रिश्तों को और मजबूत करने की तरफ भी एक कदम है।