PM Modi Gujarat Visit: आज से 3 दिवसीय गुजरात के दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी, करेंगे राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड की बैठक

PM Modi Gujarat Visit: आज से 3 दिवसीय गुजरात के दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी, करेंगे राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड की बैठक

  •  
  • Publish Date - March 1, 2025 / 06:54 AM IST,
    Updated On - March 1, 2025 / 06:54 AM IST

NITI Aayog Meeting/ Image Credit: ANI X Handle

HIGHLIGHTS
  • पीएम मोदी का गुजरात दौरा
  • करेंगे राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड की बैठक

नई दिल्ली: PM Modi Gujarat Visit देश के पीएम मोदी आज शनिवार को 3 दिवसीय दौरे पर गुजरात में रहेंगे। वह जूनागढ़ जिले के सासन में राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड (एनबीडब्ल्यूएल) की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। वह जामनगर में रिलायंस फाउंडेशन के पशु बचाव केंद्र वंतारा भी जाएंगे। पीएम श्री सोमनाथ ट्रस्ट की बैठक की भी अध्यक्षता करेंगे।

Read More: IPS Officers Retirement: प्रदेश के दो वरिष्ठ IPS अफसर रिटायर.. स्पेशल डीजी के पदों से हुई सेवानिवृत्ति, जानें नाम..

PM Modi Gujarat Visit आपको बता दें कि पीएम मोदी विभिन्न राज्यों में दौरे को लेकर काफी एक्टिव मोड में हैं। उन्होंने इससे पहले 24 फरवरी एक ही दिन में भोपाल और असम का दौरा किया था। पीएम मोदी ने भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 का उद्घाटन किया था।

Read More: Chandra Shekhar Azad Ravan: नगीना सांसद चंद्रशेखर के काफिले पर पथराव.. पुलिकर्मी समेत आधे दर्जन घायल, समर्थकों के साथ बैठे धरने पर

इस समिट के दौरान परिवहन, मेडिकल डिवाइस, फार्मा, पर्यटन और एमएसएमई के साथ-साथ इंटरनेशनल सेशन भी अटेंड किए थे। ठीक इसके एक दिन पहले उन्होंने छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम में कैंसर इंस्टीट्यूट का शिलान्यास भी किया था।

 

पीएम मोदी का गुजरात दौरा कब है और कहां होगा?

पीएम मोदी का 3 दिवसीय गुजरात दौरा शनिवार को शुरू हुआ है, जिसमें वह जूनागढ़ जिले के सासन में राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड (एनबीडब्ल्यूएल) की बैठक की अध्यक्षता करेंगे।

पीएम मोदी के गुजरात दौरे के मुख्य कार्यक्रम क्या हैं?

पीएम मोदी का गुजरात दौरा मुख्य रूप से एनबीडब्ल्यूएल की बैठक, जामनगर में रिलायंस फाउंडेशन के पशु बचाव केंद्र वंतारा का दौरा और पीएम श्री सोमनाथ ट्रस्ट की बैठक की अध्यक्षता करना शामिल है।

पीएम मोदी ने हाल ही में कौन से अन्य कार्यक्रम किए हैं?

हाल ही में, पीएम मोदी ने 24 फरवरी को भोपाल और असम का दौरा किया। भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 का उद्घाटन किया, और छतरपुर में बागेश्वर धाम में कैंसर इंस्टीट्यूट का शिलान्यास भी किया।