मुंबई। भारतीय बैंकिंग उद्योग को हिला देने वाले पीएनबी घोटाले का मास्टरमाइंड नीरव मोदी नहीं बल्कि उसका मामा मेहुल चौकसी है। ईडी ने मुंबई कोर्ट में दाखिल चार्जशीट में कहा है कि 13,000 करोड़ रुपए के इस घोटाले का असली मास्टरमाइंड मेहुल चौकसी है। पहले माना जा रहा था कि घोटाले की पूरी साजिश नीरव मोदी की थी।
प्रवर्तन निदेशालय ने जैसा कोर्ट को बताया कि इस घोटाले को अंजाम देने के लिए बनाई गई ‘कंपनियों के निदेशक या पार्टनर डमी की तरह काम कर रहे हैं और सारे निर्णय सिर्फ चौकसी ही करता था’। ईडी ने बताया, ‘मेहुल चौकसी घोटाले का मास्टमाइंड था। उसने ही पूरी घोखाधड़ी की योजना बनाई और पैसे का पूरा हेरफेर उसके माध्यम से ही हुआ’।
यह भी पढ़ें : केरल की कॉलेज छात्रा के मछली बेचने की कहानी सोशल मीडिया पर ट्रोल, राज्य सरकार ने लिया एक्शन
उधर मेहुल चौकसी ने अपने एंटीगुआ भागने की पुष्टि कर दी है। मेहुल चौकसी ने कहा है कि मैंने एंटीगुआ की नागरिकता लेने के लिए कुछ गलत नहीं किया है। ये बात मेहुल चौकसी ने अपने वकील डेविड डोरसेट के माध्यम से कही है।
बता दें कि ईडी का समन मिलने से पहले ही मेहुल चौकसी एंटीगुआ भाग गया था। चौकसी को अमेरिका में अपनी गिरफ्तारी के आसार दिखाई दे रहे थे। इसलिए वह दक्षिण अफ्रीका के पास एक आईलैंड देश एंटीगुआ चला गया। चौकसी ने एंटीगुआ की नागरिकता भी ले ली है। वहीं एंटीगुआ की सरकार ने संकेत दिया है कि वह मेहुल चौकसी को भारत वापस भेजने के अनुरोध पर विचार कर सकता है।