पीएनबी घोटाले का मास्टरमाइंड नीरव मोदी नहीं, एंटीगुआ की नागरिकता ले चुका ये शख्स है

पीएनबी घोटाले का मास्टरमाइंड नीरव मोदी नहीं, एंटीगुआ की नागरिकता ले चुका ये शख्स है

  •  
  • Publish Date - July 27, 2018 / 11:09 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:44 PM IST

मुंबई। भारतीय बैंकिंग उद्योग को हिला देने वाले पीएनबी घोटाले का मास्टरमाइंड नीरव मोदी नहीं बल्कि उसका मामा मेहुल चौकसी है। ईडी ने मुंबई कोर्ट में दाखिल चार्जशीट में कहा है कि 13,000 करोड़ रुप के इस घोटाले का असली मास्टरमाइंड मेहुल चौकसी है पहले माना जा रहा था कि घोटाले की पूरी साजिश नीरव मोदी की थी

प्रवर्तन निदेशालय ने जैसा कोर्ट को बताया कि इस घोटाले को अंजाम देने के लिए बनाई गई कंपनियों के निदेशक या पार्टनर डमी की तरह काम कर रहे हैं और सारे निर्णय सिर्फ चौकसी ही करता था’। ईडी ने बताया, ‘मेहुल चौकसी घोटाले का मास्टमाइंड था उसने ही पूरी घोखाधड़ी की योजना बनाई और पैसे का पूरा हेरफेर उसके माध्यम से ही हुआ’।

यह भी पढ़ें : केरल की कॉलेज छात्रा के मछली बेचने की कहानी सोशल मीडिया पर ट्रोल, राज्य सरकार ने लिया एक्शन

उधर मेहुल चौकसी ने अपने एंटीगुआ भागने की पुष्टि कर दी है मेहुल चौकसी ने कहा है कि मैंने एंटीगुआ की नागरिकता लेने के लिए कुछ गलत नहीं किया है ये बात मेहुल चौकसी ने अपने वकील डेविड डोरसेट के माध्यम से कही है

बता दें कि ईडी का समन मिलने से पहले ही मेहुल चौकसी एंटीगुआ भाग गया था चौकसी को अमेरिका में अपनी गिरफ्तारी के आसार दिखाई दे रहे थे। इसलिए वह दक्षिण अफ्रीका के पास एक आईलैंड देश एंटीगुआ चला गया चौकसी ने एंटीगुआ की नागरिकता भी ले ली है। वहीं एंटीगुआ की सरकार ने संकेत दिया है कि वह मेहुल चौकसी को भारत वापस भेजने के अनुरोध पर विचार कर सकता है

वेब डेस्क, IBC24