Drugs Seized In UP/ Image Credit: Barabanki Police X Handle
बाराबंकी। Drugs Seized In UP: बाराबंकी जिले के रामनगर में पुलिस ने मादक पदार्थ के दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब एक करोड़ रुपए मूल्य की मारफीन बरामद की है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार को बताया गया कि, रामनगर थाना क्षेत्र में साहिल और तौसीफ नामक तस्करों को बिकनापुर मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से कुल एक किलो पांच ग्राम मारफीन बरामद की।
Drugs Seized In UP: उन्होंने बताया कि बरामद मारफीन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब एक करोड़ रुपये बतायी जाती है। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वे बाराबंकी और आस-पास के जिलों में मादक पदार्थों की तस्करी करते थे। पुलिस आरोपियों के आपराधिक अतीत के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी जुटा रही है।
थाना रामनगर #barabankipolice द्वारा 02 मादक पदार्थ तस्करों को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से 01 किलो 05 ग्राम अवैध मारफीन (अंतर्राष्ट्रीय कीमत करीब एक करोड़ रुपये) व घटना कारित करने में प्रयुक्त एक अदद मोटर साइकिल बरामद-#UPPolice pic.twitter.com/1jHzNOpO1v
— Barabanki Police (@Barabankipolice) March 26, 2025