Drugs Seized In UP: पुलिस के हत्थे चढ़े नशे के सौदागर, एक किलो से ज्यादा का नशीला पदार्थ किया जब्त, करोड़ों में आंकी गई कीमत

Drugs Seized In UP: पुलिस के हत्थे चढ़े नशे के सौदागर, एक किलो से ज्यादा का नशीला पदार्थ किया जब्त, करोड़ों में आंकी गई कीमत

  •  
  • Publish Date - March 26, 2025 / 12:13 AM IST,
    Updated On - March 27, 2025 / 12:15 AM IST

Drugs Seized In UP/ Image Credit: Barabanki Police X Handle

बाराबंकी। Drugs Seized In UP: बाराबंकी जिले के रामनगर में पुलिस ने मादक पदार्थ के दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब एक करोड़ रुपए मूल्य की मारफीन बरामद की है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार को बताया गया कि, रामनगर थाना क्षेत्र में साहिल और तौसीफ नामक तस्करों को बिकनापुर मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से कुल एक किलो पांच ग्राम मारफीन बरामद की।

Read More: Bilaspur High Court News: बिलासपुर हाईकोर्ट में बीवी के “वर्जिनिटी टेस्ट” की याचिका.. जानें क्या रहा जजों का इस पर फैसला

Drugs Seized In UP: उन्होंने बताया कि बरामद मारफीन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब एक करोड़ रुपये बतायी जाती है। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वे बाराबंकी और आस-पास के जिलों में मादक पदार्थों की तस्करी करते थे। पुलिस आरोपियों के आपराधिक अतीत के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी जुटा रही है।