पत्नी का शव साइकिल पर ले जा रहे बुजुर्ग की पुलिस ने की मदद, समाज ने कर रखा है बहिष्कृत

पत्नी का शव साइकिल पर ले जा रहे बुजुर्ग की पुलिस ने की मदद, समाज ने कर रखा है बहिष्कृत

  •  
  • Publish Date - April 29, 2021 / 07:41 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:22 PM IST

जौनपुर (उत्तर प्रदेश), 29 अप्रैल (भाषा) जौनपुर जिले में इंसानियत को शर्मसार करने वाली एक घटना में कोविड-19 के कारण दम तोड़ने वाली अपनी पत्नी का ग्रामीणों द्वारा अंतिम संस्कार करने से मना किये जाने के चलते एक बुजुर्ग को शव मजबूरन साइकिल पर लादकर ले जाना पड़ा।

पढ़ें- पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने जीता कोरोना से जंग, अस्पताल से हुए डिस्चार्ज

सोशल मीडिया पर घटना की हृदय विदारक तस्वीरें वायरल हो रही हैं। एक तस्वीर में बुजुर्ग व्यक्ति साइकिल पर अपनी पत्नी का शव ले जाते दिख रहा है जो रास्ते में गिर गया। एक अन्य फोटो में महिला का शव बीच सड़क पर पड़ा हुआ और बुजुर्ग व्यक्ति सड़क के किनारे सर पकड़े बैठा हुआ दिख रहा है।

पढ़ें- अब हर हफ्ते तीन दिन का होगा संपूर्ण लॉकडाउन, इस राज्य सरकार ने जारी किया आदेश

बाद में पुलिस ने बुजुर्ग की मदद की और शव को श्मशान घाट पहुंचा कर विधि विधान से उसका अंतिम संस्कार कराया। पुलिस सूत्रों ने बृहस्पतिवार को बताया कि यह वाकया मड़ियाहूं थाना क्षेत्र के अकबरपुर गांव में पेश आया जहां 70 वर्षीय बुजुर्ग तिलकधारी की पत्नी की गत 26 अप्रैल को जिला अस्पताल में कोविड-19 संक्रमण की वजह से मृत्यु हो गई थी। उसके बाद शव को एंबुलेंस के जरिए उसके गांव भेजा गया था।

पढ़ें- मानवता शर्मसार! साइकिल पर पत्नी का शव लेकर घूमता रहा बुजुर्ग, कोरोना से गांव वालों ने नहीं करने दिया अंतिम संस्कार..तस्वीरें वायरल 

मड़ियाहूं के थानाध्यक्ष मुन्नालाल धुसिया ने बताया कि जैसे ही तिलकधारी की पत्नी का शव गांव पहुंचा, ग्रामीणों ने कोरोना वायरस के डर से उसका अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया।

पढ़ें- 20 मई तक बंद रहेंगे सभी स्कूल, 8वीं तक की कक्षाओं के लिए सरकार ने जारी किया निर्देश

इसके बाद तिलकधारी ने खुद ही अंतिम संस्कार की ठानी और अपनी पत्नी के शव को साइकिल पर रखकर श्मशान घाट ले जाने की कोशिश की मगर साइकिल पर शव को ले जाना संभव नहीं था और असंतुलन की वजह से शव रास्ते में ही गिर गया।थानाध्यक्ष ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस फौरन मौके पर पहुंची और जौनपुर के राम घाट पर शव का अंतिम संस्कार कराया।नेहा