नूपुर शर्मा के समर्थन में किया था पोस्ट, व्यापारी को जान से मारने की मिली धमकी, 3 गिरफ्तार

नूपुर के समर्थन में सूरत के व्यापारी की पोस्ट पर आरोपियों ने धमकी देते हुए लिखा है कि, 'सूरत में रहना है या जाना है, फिलहाल क्लोज कर के निकल, तेरे खून के प्यासे बैठे हैं, कहीं वहां ना आ जाएं' ।

  •  
  • Publish Date - July 16, 2022 / 08:04 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:02 PM IST

Threatening to kill businessman

Threatening to kill businessman: सूरत। नूपुर शर्मा का मामला समाप्त होने का नाम नही ले रहा है। रोज नूपुर से जुड़ी कुछ न कुछ खबरें सामने आ ही रही हैं.नूपुर शर्मा के समर्थन में इंस्टाग्राम पर पोस्ट डालने वाले सूरत के व्यापारी शुक्रवार को जान से मारने की धमकी मिली है। मामला उमरा थाना क्षेत्र का है।  पुलिस ने धमकी देने वाले 6 में से 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनमें एक महिला भी शामिल है। नूपुर के समर्थन में सूरत के व्यापारी की पोस्ट पर आरोपियों ने धमकी देते हुए लिखा है कि, ‘सूरत में रहना है या जाना है, फिलहाल क्लोज कर के निकल, तेरे खून के प्यासे बैठे हैं, कहीं वहां ना आ जाएं’ ।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां Click करें*<<

read more: जिंदगी पर कहर बनकर टूटी आसमानी आफत, चपेट में आने से किसान की मौत

Threatening to kill businessman: इनके द्वारा दी गई है धमकी

  1. मोहम्मद अयान मोहम्मद नईम आतशबाजी वाला
  2. राशिद रफीक भूरा
  3. आलिया मोहम्मद अली गगन
  4. मुना मलिक (फरार)
  5. शहजाद कटपीस वाला (फरार)
  6. फैजान (फरार)

read more:  एक अरब सत्तर करोड़ की ठगी करने वाले दस आरोपी गिरफ्तार, STF ने की बड़ी कार्यवाई