गणतंत्र दिवस पर ईयू नेताओं की उपस्थिति भारत-यूरोपीय संघ के संबंधों की मजबूती को दर्शाती है: मोदी

Ads

गणतंत्र दिवस पर ईयू नेताओं की उपस्थिति भारत-यूरोपीय संघ के संबंधों की मजबूती को दर्शाती है: मोदी

  •  
  • Publish Date - January 26, 2026 / 04:34 PM IST,
    Updated On - January 26, 2026 / 04:34 PM IST

नयी दिल्ली, 26 जनवरी (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह में यूरोपीय संघ (ईयू) के नेताओं की उपस्थिति भारत-यूरोपीय संघ साझेदारी की बढ़ती ताकत और साझा मूल्यों के प्रति प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है।

मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष एंटोनियो कोस्टा और यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन की मेजबानी करना भारत के लिए सौभाग्य की बात है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘उनकी उपस्थिति भारत-यूरोपीय संघ साझेदारी की बढ़ती ताकत और साझा मूल्यों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है।’’

प्रधानमंत्री ने कहा कि यूरोपीय संघ के नेताओं की यह यात्रा विभिन्न क्षेत्रों में भारत और यूरोप के बीच जुड़ाव गहरा करेगी और सहयोग को गति प्रदान करेगी।

भाषा

नोमान नेत्रपाल

नेत्रपाल