पुलिस अधिकारी महेश भारद्वाज को असाधारण सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक

पुलिस अधिकारी महेश भारद्वाज को असाधारण सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक

  •  
  • Publish Date - January 25, 2021 / 11:45 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:43 PM IST

नयी दिल्ली, 25 जनवरी (भाषा) मणिपुर में कथित न्यायेत्तर हत्याओं की जांच के लिए सीबीआई में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के रूप में प्रतिनियुक्त दिल्ली पुलिस के अधिकारी महेश भारद्वाज को असाधारण सेवा के लिए गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रपति पुलिस पदक प्रदान किया गया है।

वर्ष 1993 में दिल्ली पुलिस में सहायक आयुक्त के रूप में शामिल हुए भारद्वाज ने संयुक्त राष्ट्र पुलिस, अंडमान निकोबार और मिजोरम पुलिस, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) और केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के साथ व्यापक तौर पर काम किया है।

डीसीपी (यातायात) के तौर पर उन्होंने राष्ट्रमंडल खेलों के लिए कुशलता से यातायात व्यवस्थाओं की निगरानी की। उन्होंने डीसीपी के तौर पर उच्चतम न्यायालय की सुरक्षा को भी मजबूत किया।

भारद्वाज ने एनएचआरसी में रहते हुए अवैध प्रवासियों के लिए असम में स्थापित किए गए हिरासत केंद्रों का दौरा किया और मौके पर जांच की।

फरवरी, 2018 में, उन्हें मणिपुर में सुरक्षा बलों द्वारा कथित न्यायेत्तर हत्याओं और मानवाधिकार उल्लंघनों की जांच में शामिल करने के उच्चतम न्यायालय के निर्देश पर सीबीआई में प्रतिनियुक्त किया गया था।

भाषा अमित नरेश

नरेश