छोटी उम्र में बड़ा गुनाह, पीटीएम में छात्र ने प्रिंसिपल की गोली मारकर हत्या की

छोटी उम्र में बड़ा गुनाह, पीटीएम में छात्र ने प्रिंसिपल की गोली मारकर हत्या की

  •  
  • Publish Date - January 20, 2018 / 11:23 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:19 PM IST

वक्त का तकाजा है कि आप हर किसी से और हर वक्त सतर्क रहें क्योंकि हत्या जैसी वारदात अब सिर्फ पेशेवर और आदतन अपराधी ही नहीं, कम उम्र के बच्चे भी कर रहे हैं। आप इस वक्त जो ख़बर पढ़ रहे हैं, वो आपको सकते में डाल देगी और ये सोचने पर मज़बूर कर देगी कि हमारा समाज आखिर जा किस दिशा में रहा है और बच्चे स्कूल में बनने क्या जाते हैं और बन क्या रहे हैं? ख़बर हरियाणा के यमुनानगर की है, जहां के विवेकानंद स्कूल में शनिवार को पैरेंट्स टीचर्स मीटिंग यानी PTM के दौरान एक छात्र ने स्कूल प्रिंसिपल की गोली मारकर हत्या कर दी। हमलावर छात्र 12वीं का है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 

चश्मदीदों के मुताबिक विवेकानंद स्कूल की प्रिंसिपल ऋतु छाबड़ा पर आरोपी छात्र ने पीटीएम के दौरान रिवॉल्वर से कई गोलियां चलाईं, जिसके बाद वो गिर पड़ीं, वहां मौजूद लोगों ने उसी समय छात्र को दबोच लिया और फिर पुलिस को सूचना दी। प्रिंसिपल को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी।

ये भी पढ़ें- रायपुर में आवारा कुत्तों की दहशत, एक साल की बच्ची को नोंचकर मारा

बताया जा रहा है कि आरोपी छात्र को उसकी गलत हरकतों के कारण पिछले दिनों विवेकानंद स्कूल से निकाल दिया गया था। इसी का बदला लेने की नीयत से वो अपने घर से अपने पिता की लोडेड रिवॉल्वर लेकर स्कूल आया था। ज्यादातर स्कूलों में शनिवार को पीटीएम होती है और ये बात आरोपी छात्र भी जानता था, इसलिए वो सीधे उसी क्लास में जा पहुंचा, जहां प्रिंसिपल ऋतु छाबड़ा मौजूद थीं। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, उसने रिवॉल्वर से ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी, जिसके कारण प्रिंसिपल को संभलने का कोई मौका ही नहीं मिल सका और आखिरकार उन्हें जान से हाथ धोना पड़ा।

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ की कहानी टॉयलेट एक टूटता परिवार

स्कूलों में पिछले कुछ समय से आपराधिक घटनाओं में आई तेज़ी ने देश भर के अभिभावकों को सहमा दिया है। हरियाणा के ही गुरुग्राम में रेयान इंटरनेशनल में प्रद्युम्न नाम के छात्र की हत्या का आरोप उसी स्कूल के ग्यारवहीं के छात्र पर लगा है। इसी तरह लखनऊ के ब्राइटलैंड स्कूल में छठी की छात्रा ने स्कूल में छुट्टी के लिए पहली में पढ़ने वाले एक बच्चे को चाकुओं से बुरी तरह ज़ख्मी कर दिया था। अब प्रिंसिपल की छात्र के हाथों हत्या की ये ख़बर आई है, जिससे हर कोई सन्न है।

वेब डेस्क, IBC24