नयी दिल्ली, चार सितंबर (भाषा) दिल्ली के रोहिणी स्थित एक सरकारी विद्यालय के प्रधानाचार्य अवधेश कुमार झा राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2025 के लिए देशभर से चुने गए 45 शिक्षकों में राष्ट्रीय राजधानी के एकमात्र अध्यापक हैं।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पांच सितंबर को शिक्षक दिवस के मौके पर ये पुरस्कार प्रदान करेंगी। पांच सितंबर शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है।
बिहार के मूल निवासी और दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदू कॉलेज के पूर्व छात्र, झा 2015 से रोहिणी स्कूल के प्रधानाचार्य के रूप में कार्यरत हैं।
उप-प्राचार्य भारती कालरा ने कहा कि उनके नेतृत्व में, स्कूल ने उल्लेखनीय शैक्षणिक प्रगति दर्ज की है, जिसमें इस वर्ष अकेले 18 छात्रों ने नीट (मेडिकल प्रवेश परीक्षा) और 13 ने जेईई (मेन्स) ( अभियांत्रिक प्रवेश परीक्षा) उत्तीर्ण किया है।
शिक्षकों और निजी संस्थानों के सहयोग से यह विद्यालय नीट, जेईई और सीएफाउंडेशन की तैयारी के लिए केंद्र चलाता है, जिससे हर साल दर्जनों विद्यार्थी उच्च शिक्षा प्राप्त करने में सक्षम होते हैं।
झा ने कहा कि वह मानते हैं कि यह पुरस्कार को न केवल उनके काम को बल्कि उनके विद्यार्थियों, शिक्षकों और सहकर्मियों के काम को भी मान्यता देता है।
भाषा राजकुमार माधव
माधव