दिल्ली विस परिसर में ‘फांसी घर’ को लेकर विशेषाधिकार समिति ने केजरीवाल और सिसोदिया को नोटिस जारी किया

दिल्ली विस परिसर में ‘फांसी घर’ को लेकर विशेषाधिकार समिति ने केजरीवाल और सिसोदिया को नोटिस जारी किया

  •  
  • Publish Date - September 9, 2025 / 07:30 PM IST,
    Updated On - September 9, 2025 / 07:30 PM IST

नयी दिल्ली, नौ सितंबर (भाषा) दिल्ली विधानसभा की विशेषाधिकार समिति ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल को अगस्त 2022 में सदन परिसर में बनाए गए ‘फांसी घर’ को लेकर नोटिस जारी किया है।

एक करोड़ रुपये की लागत से निर्मित यह संरचना ब्रिटिशकालीन फांसी कक्ष की नकल है, जिसका उद्घाटन 22 अगस्त, 2022 को किया गया था।

विधानसभा सचिवालय द्वारा जारी एक पत्र के अनुसार, फांसी घर का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में केजरीवाल और विशिष्ट अतिथि के रूप में सिसोदिया और विधानसभा की तत्कालीन उपाध्यक्ष राखी बिरला की उपस्थिति में किया गया, जबकि गोयल ने समारोह की अध्यक्षता की।

विधानसभा ने इस वर्ष पांच, छह और सात अगस्त को अपनी बैठकों में इस मामले पर चर्चा की और सात अगस्त को इस मामले को जांच और रिपोर्ट करने के लिए विशेषाधिकार समिति को भेज दिया गया।

समिति ने अब आम आदमी पार्टी के नेताओं से परिसर में ब्रिटिश कालीन ‘फांसी घर’ की पहले से मौजूदगी की प्रामाणिकता के बारे में टिप्पणियां मांगी हैं।

पत्र में कहा गया है कि इन नेताओं से 19 सितंबर तक अपना लिखित जवाब देने को कहा गया है।

भाषा संतोष दिलीप

दिलीप