नई दिल्ली। 29 अप्रैल को होने वाले चौथे चरण के मतदान के लिए आज चुनावी शोर थम जाएगा। आधा रास्ता पार कर चुके 2019 के चुनाव में विभिन्न दलों के नेताओं ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के कन्नौज, हरदोई और फिर सीतापुर में रैली करेंगे। हरदोई के सीएसएन डिग्री कालेज के मैदान में प्रस्तावित जनसभा की तैयारियां तेज हो गई हैं।
ये भी पढ़ें-सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, अब आप भी RTI के तहत प्राप्त कर सकेंगे बैंकों का निरीक्षण रिपोर्ट
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह झारखंड के पलामू के शिवाजी ग्राउंड में रैली करेंगे इसके बाद उड़ीसा में वो दो चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। गृहमंत्री राजनाथ सिंह आज उत्तरप्रदेश में बस्ती के हर्रैया और संतकबीरनगर के खजनी क्षेत्र में चुनावी सभा करेंगे। इसके अलावा वो फतेहपुर भी जाएंगे। यूपी के CM योगी आदित्यनाथ आज यूपी के कन्नौज, बहराइच ,शाहजहांपुर में ताबड़तोड़ रैली करेंगे।
ये भी पढ़ें-ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जनता के सामने बयां किया अपना दर्द, कहा- 12 तारीख
वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, सोनिया गांधी के लोकसभा क्षेत्र रायबरेली और अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के दौरे पर के दौरे पर जाएंगे, जहां वो जगदीशपुर और गौरगंज में रैली करेंगे। प्रियंका गांधी आज उन्नाव और बाराबंकी में रोड शो करें।