नोएडा में मनोचिकित्सक की संदिग्ध अवस्था में मौत

नोएडा में मनोचिकित्सक की संदिग्ध अवस्था में मौत

  •  
  • Publish Date - April 5, 2021 / 10:39 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:48 PM IST

नोएडा (उप्र), छह अप्रैल (भाषा) नोएडा में एक मनोचिकित्सक सेक्टर 75 स्थित अपने घर में संदिग्ध अवस्था में मृत पाई गई।

थाना सेक्टर 49 के थानाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि मनोचिकित्सक डॉ. सुजाता गौतम सेक्टर 75 स्थित एक सोसाइटी में दो अन्य लड़कियों सपना और श्रुति के साथ रहती थी।

सिंह ने बताया कि सुजाता रविवार को अपने क्लीनिक से घर आने के बाद अपने कमरे में चली गई, लेकिन कुछ देर बाद सपना और श्रुति ने उसे बाथरूम में बेहोश पड़े देखा।

उन्होंने बताया कि सुजाता को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सिंह ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

भाषा सं मनीषा सिम्मी

सिम्मी