पंजाब: राज्यपाल से मुलाकात में भाजपा प्रतिनिधिमंडल का आरोप, आप सरकार मीडिया को निशाना बना रही

पंजाब: राज्यपाल से मुलाकात में भाजपा प्रतिनिधिमंडल का आरोप, आप सरकार मीडिया को निशाना बना रही

  •  
  • Publish Date - January 18, 2026 / 08:27 PM IST,
    Updated On - January 18, 2026 / 08:27 PM IST

चंद्रकोट, 18 जनवरी (भाषा) भाजपा की पंजाब इकाई के एक प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया से मुलाकात की और आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी सरकार मीडिया संस्थानों को निशाना बना रही है और उनसे मुख्यमंत्री भगवंत मान को मीडिया को स्वतंत्र रूप से काम करने देने का निर्देश देने के लिए हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया।

भाजपा की पंजाब इकाई के नेता सुभाष शर्मा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने कथित तौर पर बिगड़ती कानून व्यवस्था का मुद्दा भी उठाया और राज्यपाल से आग्रह किया कि वे पुलिस महानिदेशक गौरव यादव को तलब कर कानून व्यवस्था में सुधार के लिए उठाए गए कदमों के बारे में पूछताछ करें।

राज्यपाल को सौंपे गए एक ज्ञापन के अनुसार, पंजाब की कानून व्यवस्था ‘खराब स्थिति’ में है और लोग अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।

इसमें कहा गया है, “इस मुद्दे पर कार्रवाई करने के बजाय आम आदमी पार्टी सरकार राज्य में व्याप्त चिंताजनक कानून-व्यवस्था की स्थिति की रिपोर्टिंग से रोकने के लिए मीडिया की स्वतंत्रता का दमन कर रही है।”

ज्ञापन में कहा गया है, ‘वे पत्रकारों और मीडिया संस्थानों को निशाना बना रहे हैं, जिनमें पंजाब केसरी समूह भी शामिल है, जिसका निडर पत्रकारिता का एक लंबा इतिहास रहा है।’

इसमें कहा गया, ‘पंजाब केसरी आतंकवाद (पंजाब में) के दौरान मजबूती से खड़ा रहा और हमेशा सच बोलता रहा।’

ज्ञापन में कहा गया है, ‘हम आपसे आग्रह करते हैं कि आप मुख्यमंत्री को इस दमन को रोकने और मीडिया को स्वतंत्र रूप से काम करने देने का निर्देश दें। साथ ही, कृपया पंजाब में कानून व्यवस्था बहाल करने के लिए कदम उठाएं।’

राज्यपाल से मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए शर्मा ने कुछ यूट्यूबरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होने के उदाहरण भी दिए, ताकि मीडिया के खिलाफ आम आदमी पार्टी (आप) सरकार द्वारा अपनाई गई ‘दमनकारी’ नीति को उजागर किया जा सके।

बृहस्पतिवार को पंजाब केसरी समूह ने मुख्यमंत्री भगवंत मान को पत्र लिखकर आरोप लगाया कि कानून लागू करने वाले अधिकारियों द्वारा कई छापों के जरिए उसे निशाना बनाया जा रहा है, और कहा कि ये घटनाएं आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ विपक्ष के आरोपों पर एक ‘संतुलित और निष्पक्ष’ खबर के प्रकाशन के साथ शुरू हुईं।

पंजाब सरकार ने तब इन आरोपों का खंडन किया था।

शर्मा के अलावा, प्रतिनिधिमंडल में पार्टी के नेता केवल सिंह ढिल्लों, फतेहजंग सिंह बाजवा, जगमोहन सिंह राजू और विनीत जोशी शामिल थे।

भाषा तान्या दिलीप

दिलीप