मजीठा (पंजाब), 18 जनवरी (भाषा) पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने रविवार को एसजीपीसी प्रमुख हरजिंदर सिंह धामी पर जमकर निशाना साधा और आरोप लगाया कि वह खुद को राज्य को ‘‘बर्बाद’’ करने वाले शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल का सिपाही कहने में गर्व महसूस करते हैं।
मान ने यहां एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि एसजीपीसी अध्यक्ष अपनी प्राथमिक जिम्मेदारियों पर ध्यान केंद्रित करने के बजाय राजनीतिक रैलियों की व्यवस्था करने में व्यस्त हैं।
उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘गुरु गोविंद सिंह जी का सिपाही कहलाने के बजाय वह गर्व से खुद को सुखबीर सिंह बादल का सिपाही कहते हैं। ऐसे व्यक्ति से भला क्या उम्मीद की जा सकती है, जो उस व्यक्ति की सेवा करने में गर्व महसूस करता है जिसने अपने हर कदम से पंजाब को बर्बाद करने का काम किया।’’
पंजाब के मुख्यमंत्री यहां 11.32 करोड़ रुपये की लागत वाली 23 ग्रामीण संपर्क सड़कों की आधारशिला रखने आए थे।
उन्होंने अपने संबोधन में गुरु ग्रंथ साहिब के लापता ‘सरूपों’ (पवित्र प्रतियों) का भी जिक्र किया और कहा कि अकाली दल और शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के ‘‘कृत्यों’’ के कारण ही राज्य सरकार को लापता 328 ‘सरूपों’ की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित करने के लिए मजबूर होना पड़ा।
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हमारा एकमात्र उद्देश्य लापता ‘सरूपों’ का पता लगाना है। हमारा धार्मिक संस्थानों में हस्तक्षेप करने का कोई इरादा नहीं है।’’
भाषा
शुभम नेत्रपाल
नेत्रपाल