पंजाब पुलिस ने सीमा पार से मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया, दो गिरफ्तार

पंजाब पुलिस ने सीमा पार से मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया, दो गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - June 21, 2025 / 04:42 PM IST,
    Updated On - June 21, 2025 / 04:42 PM IST

चंडीगढ़, 21 जून (भाषा) पंजाब पुलिस ने सीमा पार से मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है जो कथित तौर पर पाकिस्तान स्थित एक तस्कर के संपर्क में थे। पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने बताया कि पुलिस ने उनके कब्जे से 6.15 किलोग्राम हेरोइन, .30 बोर की एक पिस्तौल, चार कारतूस और 10,000 रुपये नकद भी बरामद किए हैं।

यादव ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि आरोपियों की पहचान लवप्रीत सिंह उर्फ ​​लव और बलविंदर सिंह उर्फ ​​बॉबी के रूप में हुई है।

डीजीपी ने कहा, ‘प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आरोपी व्हाट्सएप के जरिए पाकिस्तान के तस्कर के साथ सीधे संपर्क में थे।’

यादव ने बताया कि इस मामले में अमृतसर के लोपोके पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है।

भाषा योगेश रंजन

रंजन