Navjot Kaur Sidhu News: नवजोत सिंह कांग्रेस पार्टी से सस्पेंड.. जारी किया गया आदेश, CM की कुर्सी को लेकर दिए बयान पर मच गया था बवाल

Navjot Kaur Sidhu Suspended News: महिला नेत्री के इस बयान के बाद सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी ने सवाल किया कि "500 करोड़ रुपये का सूटकेस" आलाकमान के पास जाएगा या राहुल गांधी के पास? इसी तरह भाजपा के सुनील जाखड़ और तरुण चुघ ने इसे कांग्रेस के "संस्थागत भ्रष्टाचार" का सबूत बताया।

  •  
  • Publish Date - December 9, 2025 / 09:33 AM IST,
    Updated On - December 9, 2025 / 10:55 AM IST

Navjot Kaur Sidhu Suspended News || Image- The New Indian Express FILE

HIGHLIGHTS
  • 500 करोड़ बयान पर निलंबन
  • कांग्रेस में मचा सियासी बवाल
  • विपक्ष ने किया तीखा हमला

Navjot Kaur Sidhu Suspended News: चंडीगढ़: क्रिकेटर से राजनेता बने नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू को उनके विवादास्पद “500 करोड़ रुपये के सूटकेस” वाले बयान के बाद कांग्रेस ने निलंबित कर दिया है। कांग्रेस नेत्री के खिलाफ पार्टी के कई बड़े नेता नाराज चल रहे थे, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है।

Punjab Congress Latest News: सूटकेश वाले बयान पर हंगामा

नवजोत कौर ने “जो 500 करोड़ रुपये का सूटकेस देता है, वही मुख्यमंत्री बनता है” वाला बयान देकर प्रदेश की सियासत में भारी हंगामा खड़ा कर दिया था। इस बयान से कांग्रेस को शर्मिंदगी उठानी पड़ी थी और भाजपा तथा सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी को बैठे बिठाये मुद्दा मिल गया था।

Punjab Navjot Kaur Suspend: सोशल मीडिया पर दी सफाई

Navjot Kaur Sidhu Suspended News: इससे पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में सिद्दू ने लिखा, “मैं एक सीधी-सादी टिप्पणी को इस तरह से तोड़-मरोड़ कर पेश किए जाने से हैरान हूँ, जिसमें कहा गया था कि हमारी कांग्रेस पार्टी ने हमसे कभी कुछ नहीं माँगा। जब मुझसे किसी और पार्टी की ओर से नवजोत के मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनने के बारे में पूछा गया, तो मैंने कहा कि हमारे पास मुख्यमंत्री पद के लिए देने लायक पैसे नहीं हैं।” बता दें कि, नवजोत कौर ने 6 दिसंबर को पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया से मुलाकात के बाद यह टिप्पणी की थी।

Navjot Kaur Latest Statement News: “खरीदने” के लिए 500 करोड़ रुपये नहीं : नवजोत कौर

Navjot Kaur Sidhu Suspended News: यह पूछे जाने पर कि नवजोत सिंह सिद्धू सक्रिय राजनीति में क्यों नहीं लौट रहे हैं, उन्होंने कहा कि उनके पति तभी ऐसा करेंगे जब कांग्रेस आधिकारिक तौर पर उन्हें 2027 के लिए मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित करेगी। फिर उन्होंने कहा कि उनके पास इस पद को “खरीदने” के लिए 500 करोड़ रुपये नहीं हैं। दूसरी तरफ कांग्रेस के सुखजिंदर रंधावा ने सिद्धू पर पार्टी विरोधी गतिविधियों का आरोप लगाया है।

Congress Latest News: विपक्षी दल हमलावर, पूछे सवाल

महिला नेत्री के इस बयान के बाद सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी ने सवाल किया कि “500 करोड़ रुपये का सूटकेस” आलाकमान के पास जाएगा या राहुल गांधी के पास? इसी तरह भाजपा के सुनील जाखड़ और तरुण चुघ ने इसे कांग्रेस के “संस्थागत भ्रष्टाचार” का सबूत बताया।

इन्हें भी पढ़ें:-

Q1. नवजोत कौर सिद्धू को कांग्रेस ने क्यों निलंबित किया?

उन्हें “500 करोड़ रुपये का सूटकेस देकर ही मुख्यमंत्री बनता है” वाले बयान के बाद निलंबित किया गया, जिससे पार्टी की किरकिरी हुई।

Q2. उनके बयान पर विपक्ष ने कैसी प्रतिक्रिया दी?

आम आदमी पार्टी और भाजपा ने कांग्रेस पर "संस्थागत भ्रष्टाचार" का आरोप लगाया और बयान को गंभीर बताया।

Q3. नवजोत कौर ने बयान पर क्या सफाई दी?

उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा कि उनकी टिप्पणी को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया और उनका आशय अलग था।