पंजाबी गायक बी प्राक को धमकी देने का मामला, दिलनूर ने दर्ज कराई शिकायत

पंजाबी गायक बी प्राक को धमकी देने का मामला, दिलनूर ने दर्ज कराई शिकायत

  •  
  • Publish Date - January 17, 2026 / 05:52 PM IST,
    Updated On - January 17, 2026 / 05:52 PM IST

चंडीगढ़, 17 जनवरी (भाषा) पंजाबी गायक दिलनूर ने मोहाली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने दावा किया है कि उन्हें एक कॉल मिली थी, जिसमें पॉपुलर सिंगर बी. प्राक को धमकी दी गई और उनसे 10 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई।

शिकायत के अनुसार, कॉल करने वाले ने खुद को आरजू बिश्नोई बताया, जो कथित तौर पर लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़ा हुआ है।

आरजू ने दिलनूर से कहा कि वह बी. प्राक को एक सप्ताह के भीतर 10 करोड़ रुपये देने के लिए कहें और मांग पूरी न होने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी।

दिलनूर, बी प्राक से जुड़े हैं। उन्हें (दिलनूर) पांच जनवरी को एक अंतरराष्ट्रीय नंबर से दो ‘मिस्ड कॉल’ आए थे। बाद में उन्हें एक ‘वॉयस मैसेज’ प्राप्त हुआ।

असत्यापित ऑडियो संदेश में फोन करने वाले को यह कहते हुए सुना गया, “आरजू बिश्नोई बोल रहा हूं। बी. प्राक तक संदेश पहुंचा दो कि हमें 10 करोड़ रुपये चाहिए। तुम्हारे पास एक हफ्ते का समय है। वह किसी भी देश में चला जाए, अगर उससे जुड़ा कोई भी व्यक्ति मिला तो हम उसे नुकसान पहुंचाएंगे। इसे फर्जी कॉल न समझे। अगर वह सहयोग करता है तो ठीक है, नहीं तो बता देना कि हम उसे मिट्टी में मिला देंगे।”

यह शिकायत मोहाली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पास दर्ज कराई गई है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

बी. प्राक पंजाबी और हिंदी संगीत उद्योग के प्रसिद्ध गायक और संगीतकार हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत संगीत निर्माता के रूप में की थी और बाद में ‘मन भरिया’ गीत से गायक के तौर पर पहचान बनाई।

भाषा राखी सुरेश

सुरेश