Rahul Gandhi Latest Speech: वोट चोरी के मुद्दे को लेकर बेंगलुरु में सरकार पर बरसे राहुल गांधी, कहा- मैंने संसद में शपथ ली है, मुझसे एफिडेविट मांगता है

वोट चोरी के मुद्दे को लेकर बेंगलुरु में सरकार पर बरसे राहुल गांधी, Rahul Gandhi lashed out at the government in Bengaluru over the issue of vote theft

  •  
  • Publish Date - August 8, 2025 / 01:54 PM IST,
    Updated On - August 8, 2025 / 03:06 PM IST

Rahul Gandhi threat to his life, image source: ibc24

बेंगलुरुः Rahul Gandhi Latest Speech:  कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बेंगलुरु के फ्रीडम पार्क में शुक्रवार को वोट अधिकार रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश की। उन्होंने वोट चोरी के मामले को लेकर भी मोदी सरकार पर निशाना साधा। राहुल ने कहा कि हर नागरिक को वोट देने का अधिकार देता है। लेकिन अब देश की संस्थाओं को खत्म किया जा रहा है। संविधान से छेड़छाड़ की जा रही है। पिछले चुनाव में बीजेपी, नरेंद्र मोदी और इनके नेताओं ने संविधान पर हमला किया। हिंदुस्तान की संस्थानों को खत्म करके संविधान पर हमला किया गया।

Read More : Suzlon Share Price: मुनाफे का मास्टरप्लान! एक्सिस सिक्योरिटीज की रिपोर्ट में छिपा है अगला बड़ा मौका 

Rahul Gandhi Latest Speech:  उन्होंने कहा कि कर्नाटक की महादेवपुरा विधानसभा में 6.50 लाख वोट हैं लेकिन इनमें से लगभग एक लाख वोट चोरी किए गए। पांच तरीकों से चोरी की गई। डुप्लीकेट वोटर मतलब एक वोटर ने कई बार वोट किया। एक वोटर ने 5-6 पोलिंग बूथ में वोट डाला। लगभग 40 हजार ऐसे लोग हैं, जिनका कोई एड्रेस भी नहीं था। एक एड्रेस पर 40-40 वोटर हैं। राहुल गांधी ने रैली में कहा कि चुनाव आयोग मुझसे एफिडेविट मांगता है। मैंने संसद के भीतर संविधान पर हाथ रखकर शपथ ली है। आज जब हिंदुस्तान की जनता हमारे डेटा को लेकर आयोग से सवाल पूछ रहा है तो इलेक्शन आयोग ने अपनी वेबसाइट बंद कर दी है। आयोग ने राजस्थान और बिहार में अपनी वेबसाइट बंद कर दी है क्योंकि वे जानती है कि अगर हिंदुस्तान की जनता ने इसी डेटा को लेकर सवाल पूछना शुरू कर दिया तो उनकी पोल खुल जाएगी।

Read More : Rakhi Shubh Muhurat 2025: रक्षाबंधन पर नहीं है भद्रा का साया, फिर भी राखी बांधने के लिए मिलेगा इतना बस समय, यहां जानें शुभ मुहूर्त 

हमें इलेक्ट्रॉनिक वोटर लिस्ट दे चुनाव आयोग- राहुल गांधी

हमारी मांग है कि आयोग हमें इलेक्ट्रॉनिक वोटर लिस्ट दे। कल मैंने साबित किया है कि देश में वोटों की चोरी हुई है। अगर चुनाव आयोग हमें इलेक्ट्रॉनिक वोटर लिस्ट दे दें तो हम साबित कर देंगे कि हिंदुस्तान का प्रधानमंत्री वोट चोरी कर प्रधानमंत्री बना है। उन्होंने कहा कि अगर हमें चुनाव आयोग ने डेटा नहीं दिया तो हम ये काम एक नहीं 10, 20 या 25 सीटों पर भी कर सकते हैं। हमारे पास पेपर कॉपी है। आप छिपा नहीं सकते। आप छुप नहीं सकते। एक वोटर कई बार वोट दे रहा है। एक ना एक दिन आपको विपक्ष का सामना करना पड़ेगा। हर चुनाव अधिकारी को ये बात अच्छी तरह समझ लेनी चाहिए। यहां पर एक लोकसभा चोरी की गई है। ये कर्नाटक की जनता के खिलाफ क्रिमिनल एक्ट है। कर्नाटक की सरकार को इस अपराध की जांच करनी चाहिए और एक्शन लेना चाहिए। ये आयोग के अधिकारी जिन्होंने 15000 फेक लोगों को वोटर लिस्ट में डाला है, उनसे सवाल पूछना चाहिए। राहुल ने कहा कि कि आपको याद होगाी कर्नाटक की सरकार चोरी की गई थी। पैसा देकर चोरी की गई थी ।मैं आपसे 100 फीसदी सबूत के साथ कह रहा हूं कि लोकसभा भी चोरी की गई है। बीजेपी की विचारधारा संविधान के खिलाफ है। लेकिन हर कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता और नेता संविधान की रक्षा करेगा।