Rahul Gandhi: मतदाता सूची में हेरफेर करके वोट चोरी का आरोप लगाकर फंसे राहुल गांधी! इलेक्शन कमीशन ने थमाया नोटिस, कहा- शपथपत्र के साथ पेश करे सबूत

मतदाता सूची में हेरफेर करके वोट चोरी का आरोप लगाकर फंसे राहुल गांधी! Rahul Gandhi trapped after allegations of vote theft by manipulating voter list! Election Commission issues notice

  •  
  • Publish Date - August 7, 2025 / 04:52 PM IST,
    Updated On - August 8, 2025 / 12:26 AM IST

SIR Latest News. Image Source- IBC24 Archive

नई दिल्ली: कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) ने बृहस्पतिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी से उन मतदाताओं के नाम साझा करने को कहा, जिनके बारे में उन्होंने दावा किया है कि उन्हें राज्य की मतदाता सूची में गलत तरीके से शामिल किया गया है या बाहर रखा गया है। साथ ही, उन्होंने चुनाव अधिकारियों से मामले में “आवश्यक कार्यवाही” शुरू करने के लिए हस्ताक्षरित शपथपत्र भी मांगा।

Read More : RVNL Share Price: PSU स्टॉक्स पर संकट के बादल, भारी गिरावट के संकेत, निवेशक कैसे बचें? 

गांधी द्वारा मतदान में धोखाधड़ी का आरोप लगाने के तुरंत बाद उन्हें लिखे पत्र में राज्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान, “आपने मतदाता सूची में अयोग्य मतदाताओं को शामिल करने और योग्य मतदाताओं को बाहर करने के बारे में उल्लेख किया था…।” पत्र में कहा गया, “आपसे अनुरोध है कि कृपया मतदाता पंजीकरण नियम, 1960 के नियम 20(3)(बी) के अंतर्गत संलग्न घोषणा/शपथ पर हस्ताक्षर करें तथा उसे मतदाता(ओं) के नाम सहित वापस भेजें, ताकि आवश्यक कार्यवाही शुरू की जा सके।”

Read More : Today News And Live Update 07 August 2025: रक्षाबंधन पर लाड़ली बहनों को बड़ा तोहफा, सीएम मोहन यादव ने खाते में ट्रांसफर की राशि 

लोकसभा में विपक्ष के नेता ने दावा किया कि कर्नाटक के एक निर्वाचन क्षेत्र में 1,00,250 मतों की “वोट चोरी” हुई है, जिसमें एक विधानसभा क्षेत्र में 11,965 डुप्लीकेट मतदाता हैं, 40,009 मतदाता फर्जी और अवैध पते वाले हैं, 10,452 मतदाता सामूहिक या एक जैसे पते वाले हैं, 4,132 मतदाता अवैध फोटो वाले हैं और 33,692 मतदाता नए मतदाताओं के फार्म 6 का दुरुपयोग कर रहे हैं। निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने यहां बताया कि कर्नाटक के सीईओ को आज शाम तक गांधी से हस्ताक्षरित घोषणापत्र मिलने की उम्मीद है।