Uttarakhand Weather Update/ Image Credit: Pushkar Singh Dhami X Handle
देहरादून: Uttarakhand Weather Update: उतराखंड में मानसून ने दस्तक देते ही जन जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। लगातार हो रही बारिश के चलते प्रदेश के पहाड़ी इलाकों से लगातार लैंडस्लाइड की ख़बरें सामने आ रही हैं। लैंडस्लाइड के कारण कई मार्ग बाधित हो गए हैं। वहीं बीती रात से भी प्रदेश के कई इलाकों में भीषण बारिश जारी है और बारिश के चलते ऋषिकेश-बदरीनाथ नेशनल हाइवे को बंद कर दिया गया है। सोनप्रयाग-गौरीकुंड मोटरमार्ग को कई जगहों पर बंद किया गया है। सड़क बंद होने के कारण केदारनाथ धाम आने-जाने वाले यात्री जगह-जगह फंस गए हैं। मौसम को देखते हुए प्रदेश के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जनता और श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा कि- कृपया अनावश्यक यात्रा से बचे।
Uttarakhand Weather Update: आपको बता दें कि, मौसम विभाग ने अगले 24 घंटो तक उत्तराखंड में जमकर बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने मैदानी इलाकों में अगले 24 घंटे में अत्यधिक वर्षा की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग द्वारा अलर्ट जारी करने के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने लोगों से सतर्क करने की अपील की है। इतना ही नहीं सीएम धामी ने पीसीएस अभ्यर्थियों से भी मौसम को देखते हुए पहले ही यात्रा की अपील की है, ताकि वे समय पर अपने परीक्षा केंद्रों पर पहुंच सकें।
Uttarakhand Weather Update: मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए अलर्ट के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने फेसबुक पर एक पोस्ट करते हुए कहा कि, ”राज्य के पहाड़ी और कुछ मैदानी क्षेत्रों में अगले 24 घंटे में अत्यधिक वर्षा की संभावना जताई गई है। आप सभी से अनुरोध है कि सतर्क रहें, अनावश्यक यात्रा से बचें।” उन्होंने आम लोगों से प्रशासन की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने को कहा है।”
Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड के सीएम धामी ने रविवार को आयोजित पीसीएस परीक्षा के अभ्यर्थियों से अपील करते हुए कहा कि, ”मैं विशेष रूप से परीक्षार्थियों से अपील करता हूं कि वे मौसम की परिस्थितियों को देखते हुए समय से पहले अपने परीक्षा केंद्र के लिए प्रस्थान करें। आपकी सुरक्षा और परीक्षा दोनों हमारे लिए महत्वपूर्ण हैं। राज्य सरकार स्थिति पर नजर बनाए हुए है। स्थानीय प्रशासन को हर आवश्यक सहायता उपलब्ध कराई जा रही है।”