Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में बारिश मचाएगी तबाही! सीएम धामी ने जनता से की अपील, कहा – अनावश्यक यात्रा से बचें

Uttarakhand Weather Update: मौसम विभाग ने अगले 24 घंटो तक उत्तराखंड में जमकर बारिश होने की संभावना जताई है।

  •  
  • Publish Date - June 28, 2025 / 12:07 PM IST,
    Updated On - June 28, 2025 / 12:07 PM IST

Uttarakhand Weather Update/ Image Credit: Pushkar Singh Dhami X Handle

HIGHLIGHTS
  • उतराखंड में बारिश ने मचाई तबाही।
  • ऋषिकेश-बदरीनाथ नेशनल हाइवे बारिश के चलते बंद।
  • हाइवे बंद होने से केदारनाथ धाम आने-जाने वाले यात्री जगह-जगह फंसे।
  • सीएम धामी ने जनता से अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की।

देहरादून: Uttarakhand Weather Update: उतराखंड में मानसून ने दस्तक देते ही जन जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। लगातार हो रही बारिश के चलते प्रदेश के पहाड़ी इलाकों से लगातार लैंडस्लाइड की ख़बरें सामने आ रही हैं। लैंडस्लाइड के कारण कई मार्ग बाधित हो गए हैं। वहीं बीती रात से भी प्रदेश के कई इलाकों में भीषण बारिश जारी है और बारिश के चलते ऋषिकेश-बदरीनाथ नेशनल हाइवे को बंद कर दिया गया है। सोनप्रयाग-गौरीकुंड मोटरमार्ग को कई जगहों पर बंद किया गया है। सड़क बंद होने के कारण केदारनाथ धाम आने-जाने वाले यात्री जगह-जगह फंस गए हैं। मौसम को देखते हुए प्रदेश के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जनता और श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा कि- कृपया अनावश्यक यात्रा से बचे।

यह भी पढ़ें: Rajasthan Road Accident: फिर खून से लाल हुई सड़क… ट्रक से टकराई तेज रफ्तार कार, हादसे में 4 लोगों की मौत 

मौसम विभाग ने जारी किया भारी बारिश का अलर्ट

Uttarakhand Weather Update:  आपको बता दें कि, मौसम विभाग ने अगले 24 घंटो तक उत्तराखंड में जमकर बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने मैदानी इलाकों में अगले 24 घंटे में अत्यधिक वर्षा की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग द्वारा अलर्ट जारी करने के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने लोगों से सतर्क करने की अपील की है। इतना ही नहीं सीएम धामी ने पीसीएस अभ्यर्थियों से भी मौसम को देखते हुए पहले ही यात्रा की अपील की है, ताकि वे समय पर अपने परीक्षा केंद्रों पर पहुंच सकें।

यह भी पढ़ें: Socialism and Secularism in the Constitution: देश का संविधान बदलने की तैयारी में केंद्र सरकार!.. मोदी के मंत्री ने कहा, ‘भारत में.. जरूरत नहीं’..

सीएम धामी ने जनता से किया अनुरोध

Uttarakhand Weather Update:  मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए अलर्ट के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने फेसबुक पर एक पोस्ट करते हुए कहा कि, ”राज्य के पहाड़ी और कुछ मैदानी क्षेत्रों में अगले 24 घंटे में अत्यधिक वर्षा की संभावना जताई गई है। आप सभी से अनुरोध है कि सतर्क रहें, अनावश्यक यात्रा से बचें।” उन्होंने आम लोगों से प्रशासन की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने को कहा है।”

यह भी पढ़ें: Firozabad Road Accident News: मातम में बदली शादी की खुशियां, भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत, कई घायल 

सीएम धामी ने पीसीएस परीक्षा के अभ्यर्थियों से की अपील

Uttarakhand Weather Update:  उत्तराखंड के सीएम धामी ने रविवार को आयोजित पीसीएस परीक्षा के अभ्यर्थियों से अपील करते हुए कहा कि, ”मैं विशेष रूप से परीक्षार्थियों से अपील करता हूं कि वे मौसम की परिस्थितियों को देखते हुए समय से पहले अपने परीक्षा केंद्र के लिए प्रस्थान करें। आपकी सुरक्षा और परीक्षा दोनों हमारे लिए महत्वपूर्ण हैं। राज्य सरकार स्थिति पर नजर बनाए हुए है। स्थानीय प्रशासन को हर आवश्यक सहायता उपलब्ध कराई जा रही है।”