राजस्थान: भूपेंद्र यादव, अभिनेता रणदीप हुड्डा ने ‘टाइगर मैराथन’ से पहले पदक का अनावरण किया

राजस्थान: भूपेंद्र यादव, अभिनेता रणदीप हुड्डा ने ‘टाइगर मैराथन’ से पहले पदक का अनावरण किया

  •  
  • Publish Date - January 8, 2026 / 01:07 AM IST,
    Updated On - January 8, 2026 / 01:07 AM IST

जयपुर, सात जनवरी (भाषा) केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और अभिनेता रणदीप हुड्डा ने आठ फरवरी को अलवर में आयोजित होने वाली ‘इंटरनेशनल टाइगर मैराथन’ के लिए बुधवार को मेडल और टी-शर्ट जारी किए।

यादव ने कहा कि मैराथन का उद्देश्य बाघ संरक्षण और पर्यावरण सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाना है।

मंत्री के अनुसार, इसमें बड़ी संख्या में विदेशी मेहमानों के साथ-साथ युवाओं, बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों सहित 25,000 से अधिक लोगों के भाग लेने की उम्मीद है।

हुड्डा ने कहा कि यह गर्व का विषय है कि अलवर बाघ संरक्षण को समर्पित दुनिया की पहली मैराथन की मेजबानी कर रहा है।

उन्होंने कहा, ‘सरिस्का एनसीआर क्षेत्र का एकमात्र बाघ अभयारण्य है और यह आयोजन फिटनेस और वन्यजीव संरक्षण दोनों को बढ़ावा देगा।’

अभिनेता ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका, केन्या और इथियोपिया जैसे देशों के धावक इसमें हिस्सा लेंगे, जिससे अलवर अंतरराष्ट्रीय खेल मानचित्र पर आएगा।

भाषा नोमान वैभव

वैभव