राजस्थान सरकार ने वीर तेजाजी कल्याण बोर्ड के गठन की घोषणा की

राजस्थान सरकार ने वीर तेजाजी कल्याण बोर्ड के गठन की घोषणा की

  •  
  • Publish Date - March 2, 2023 / 02:39 PM IST,
    Updated On - March 2, 2023 / 02:39 PM IST

जयपुर, दो मार्च (भाषा) राजस्थान सरकार ने बृहस्पतिवार को वीर तेजाजी कल्याण बोर्ड के गठन की घोषणा की।

राज्य के सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग ने इस आशय का आदेश जारी किया।

आदेश के अनुसार, राजस्थान सरकार द्वारा समाज की स्थिति का जायजा लेने, प्रमाणिक सर्वे रिपोर्ट के आधार पर इन वर्गों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने तथा इनके पिछड़ेपन को दूर करने के लिए सुझाव देने के उद्देश्य से राजस्थान राज्य वीर तेजाजी कल्याण बोर्ड का गठन किया जाता है।

बोर्ड में नौ गैर-सरकारी सदस्य होंगे, जिनमें एक अध्यक्ष, दो उपाध्यक्ष और सात सदस्य शामिल हैं। इनका मनोनयन राज्य सरकार करेगी। इसके अलावा, बोर्ड में नौ सरकारी सदस्य भी होंगे।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बोर्ड के गठन पर खुशी जताई।

उन्होंने ट्वीट किया, “राजस्थान राज्य वीर तेजाजी कल्याण बोर्ड का गठन होने पर सभी को बहुत-बहुत बधाई। लोक देवता श्री तेजाजी महाराज के नाम से गठित यह बोर्ड किसान समाज के कल्याण एवं आर्थिक उत्थान में मददगार साबित होगा।”

भाषा

पृथ्वी

मनीषा पारुल

पारुल