Order to Increase DA by 6 Percent
जयपुरः Increase 3% DA of state employees केंद्र सरकार के बाद अब राजस्थान सरकार ने अपने कर्मचारियों और पेंशनरों के महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी का ऐलान किया है। राज्य सरकार के कर्मचारियों और पेंशनरों को भी अब 34 प्रतिशत मंहगाई भत्ता का लाभ मिलेगा। सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर खुद इसकी जानकारी दी है। कर्मचारियों को 1 जनवरी 2022 से इसका लाभ मिलेगा।
Increase 3% DA of state employees अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि “केंद्र सरकार के कर्मचारियों के अनुरूप ही राज्य कर्मचारियों के महंगाई भत्ते तथा पेंशनर्स को देय महंगाई राहत की दर में तीन प्रतिशत बढ़ोतरी को मंजूरी दी है। अब राज्य कर्मचारियों एवं पेंशनर्स को 1 जनवरी 2022 से 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता एवं महंगाई राहत दर देय होगी। पूर्व में राज्य कर्मचारियों एवं पेंशनर्स को 31 प्रतिशत महंगाई भत्ता एवं महंगाई राहत दर दी जा रही थी।”
Read more : दोस्ती कर नर्स युवती को होटल में बुलाया, फिर दोस्तों के साथ मिलकर की हैवानियत, 4 आरोपी बड़े तैराक निकले
बता दें कि 7 वें वेतन आयोग की सिफारिशों के मुताबिक साल में दो बार महंगाई भत्ता और महंगाई राहत में बढ़ोतरी होती है। दरअसल , बुधवार को मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों 3 फीसदी डीए बढ़ाने का फैसला लिया था। गौरतलब है कि 7 वें वेतन आयोग की सिफारिश के अनुसार सरकार को दो बार जनवरी और जुलाई में डीए रिवाइज करती है। उल्लेखनीय है कि आज केंद्र सरकार ने भी केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 3 फीसदी बढ़ा दिया है।
केंद्र सरकार के कर्मचारियों के अनुरूप ही राज्य कर्मचारियों के महंगाई भत्ते तथा पेंशनर्स को देय महंगाई राहत की दर में तीन प्रतिशत बढ़ोतरी को मंजूरी दी है। अब राज्य कर्मचारियों एवं पेंशनर्स को 1 जनवरी 2022 से 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता एवं महंगाई राहत दर देय होगी।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) March 30, 2022