राजस्थान में लोक कला विकास बोर्ड बनेगा

राजस्थान में लोक कला विकास बोर्ड बनेगा

  •  
  • Publish Date - June 14, 2023 / 05:08 PM IST,
    Updated On - June 14, 2023 / 05:08 PM IST

जयपुर, 14 जून (भाषा) राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लोक कला विकास बोर्ड के गठन को मंजूरी दी है।

एक सरकारी बयान के अनुसार राज्य की लोक कला से जुड़ी विभिन्न जातियों एवं वर्गों के उत्थान के लिए लोक कला विकास बोर्ड का गठन किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने इस संबंध के प्रस्ताव को स्वीकृति दी है।

इस बोर्ड में अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के अलावा सात गैर सरकारी सदस्य होंगे। बोर्ड सचिव एवं कार्यकारी स्टॉफ अलग से होंगे। बोर्ड के गठन की कार्यवाही के लिए नोडल अधिकारी की नियुक्ति की जाएगी।

बयान के अनुसार बोर्ड गठन का उद्देश्य लोक कला एवं कलाकारों को वैश्विक पहचान दिलाना, उन्हें रोजगार से जोड़ना, लोक कला संस्थाओं को वित्तीय सहायता प्रदान करना एवं कलाकारों को मंच उपलब्ध कराना है।

एक अन्य फैसले में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के अंतर्गत राजस्थान में नियोजित मेट (एक प्रकार का सुपरवाइजर) की प्रति दिवस मजदूरी में बढ़ोतरी की गई है। इसके तहत 2023-24 हेतु महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत नियोजित मेटों की मजदूरी दर 240 रूपए प्रति दिवस से बढ़ाकर 255 रूपए प्रति दिवस की गई है।

भाषा पृथ्वी कुंज राजकुमार