Rakesh Kishore Advocate || Image- ANI FILE
Rakesh Kishore Advocate Video: नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायधीश बीआर गवई पर कोर्टरूम में सुनवाई के दौरान जूता उछालने के आरोपी वकील राकेश किशोर ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा है कि, उन्हें इस घटना का कोई अफ़सोस नहीं है। वह इसके लिए माफ़ी नहीं मांगेंगे।
राकेश किशोर कहा कि, यह उन्होंने नहीं किया बल्कि यह परमात्मा की इच्छा से हुआ है। अब वह चाहे उन्हें इसकी जो भी सजा दें। वह अब जेल जाये या उन्हें फांसी हो। राकेश किशोर ने कहा कि, वह 72 साल के हो चुके है और आखिर वह कब तक इस तरह की घटनाएं झेलेंगे? राकेश किशोर ने कहा कि न्यायधीशों को अपनी संवेदनशीलता बढ़ानी चाहिए। उन्होने सवाल पूछते हुए कहा कि, अदालतों में लाखों-करोड़ो केस पड़े हुए है। पेंडिंग है और क्यों पड़े हुए है?
#WATCH | Delhi: When asked that his actions might lead to more of such incidents, suspended Advocate Rakesh Kishore, who attempted to hurl an object at CJI BR Gavai, says, “…Judges should work on their sensitivity. Lakhs of cases are pending…I am neither going to apologise,… pic.twitter.com/OItNBLIfAd
— ANI (@ANI) October 7, 2025
गौरतलब है कि, सोमवार को नई दिल्ली स्थित उच्चतम न्यायलय के कोर्टरूम में एक हैरान करने वाला घटनाक्रम देखने को मिला। सुनवाई के दौरान एक सत्तर साल के वकील राकेश किशोर ने सीजेआई की तरफ अपना जूता उछाल दिया और सनातन से जुड़े नारेबाजी की। हालांकि इस घटना के फ़ौरन बाद वहां मौजूद दूसरे वकीलों ने उन्हें पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया, “वह अपने साथ एक कागज भी लाया था जिसमें उसने लिखा था ‘सनातन धर्म का अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान’।” मामले की शुरुआती जांच और पूछताछ दिल्ली के दो डीसीपी स्तर के अधिकारी कर रहे है।
कोर्ट कार्यवाही के दौरान CJI पर सनातन का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान नारा लगाते हुए हमले की कोशिश
सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान एक व्यक्ति ने चीफ़ जस्टिस ऑफ़ इंडिया बी.आर. गवई पर हमला करने की कोशिश की। वह “सनातन का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान” नारा लगाते हुए कोर्टरूम में… pic.twitter.com/SuHUd00WKv
— LiveLaw Hindi (@LivelawH) October 6, 2025
हालांकि इसके बाद चीफ जस्टिस बीआर गवई ने दरियादिली दिखाई और सीजेआई गवई कहने पर पुलिस ने आरोपी वकील को करीब तीन घंटे की पूछताछ के बाद रिहा कर दिया। आरोपी के जूते और सामन भी उसे वापस लौटा दिए गये है। उनके खिलाफ कोई चार्ज भी नहीं लगाया जाएगा। हालांकि बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने आरोपी वकील राकेश किशोर को प्रैक्टिस से निलंबित कर दिया है। इसका विधिवत आदेश भी जारी कर दिया गया है।
#BREAKING| BCI suspends practice of Advocate Rakesh Kishore, who attempted to attack CJI BR Gavai today
The Council has also initiated disciplinary proceedings against Kishore #SupremeCourt #cjibrgavai pic.twitter.com/Pv4lvPYTaV
— Live Law (@LiveLawIndia) October 6, 2025
Rakesh Kishore Advocate Video: मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई ने सुप्रीम कोर्ट में अपने ऊपर हुए हमले का जवाब देते हुए कहा कि ऐसी बातों से उन पर कोई असर नहीं पड़ता। उन्होंने अदालत से सुनवाई जारी रखने का अनुरोध किया। उन्होंने अदालत में मौजूद वकीलों से कहा, “इन सब बातों से विचलित मत होइए। हम विचलित नहीं हैं। इन बातों का मुझ पर कोई असर नहीं पड़ता।”
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को भारत के प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) बी.आर. गवई से बात कर वकील द्वारा उन पर जूता फेंकने के प्रयास की निंदा की और कहा कि इस हमले से हर भारतीय नाराज है। उन्होंने कहा, “हमारे समाज में इस तरह के निंदनीय कृत्यों के लिए कोई जगह नहीं है।” उन्होंने घटना के बाद शांति बनाए रखने के लिए गवई की प्रशंसा की।
पीएम मोदी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “भारत के प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति बी आर गवई जी से बात की। आज सुबह उच्चतम न्यायालय परिसर में उन पर हुए हमले से हर भारतीय नाराज है। हमारे समाज में ऐसे भर्त्सनायोग्य कृत्यों के लिए कोई जगह नहीं है। यह पूरी तरह से निंदनीय है।” उन्होंने कहा, “मैं ऐसी स्थिति में न्यायमूर्ति गवई द्वारा प्रदर्शित धैर्य की सराहना करता हूं। यह हमारे संविधान की भावना को मजबूत करने तथा न्याय के मूल्यों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।”
Spoke to Chief Justice of India, Justice BR Gavai Ji. The attack on him earlier today in the Supreme Court premises has angered every Indian. There is no place for such reprehensible acts in our society. It is utterly condemnable.
I appreciated the calm displayed by Justice…
— Narendra Modi (@narendramodi) October 6, 2025
READ ALSO: 2 चरण में चुनाव..किसका चलेगा दांव? NDA या महागठबंधन..कौन जीतेगा रण? देखिए पूरी रिपोर्ट