रामबन दुर्घटना : उपराज्यपाल ने अधिकारियों से एक हफ्ते में सड़क सुरक्षा ऑडिट करने को कहा

रामबन दुर्घटना : उपराज्यपाल ने अधिकारियों से एक हफ्ते में सड़क सुरक्षा ऑडिट करने को कहा

  •  
  • Publish Date - June 5, 2021 / 11:44 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:37 PM IST

श्रीनगर, पांच जून (भाषा) जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शनिवार को रामबन जिले में हुई दर्घटना में पांच लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया और संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि एक हफ्ते के अंदर सड़क सुरक्षा ऑडिट और सुधार के उपाय करें।

पुलिस ने कहा कि रामबन जिले में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार को एक वाहन के सड़क से फिसलकर 300 फुट गहरी खाई में गिर जाने से सीआरपीएफ जवान समेत पांच लोगों की मौत हो गयी।

उपराज्यपाल ने ट्विटर पर कहा, “रामबन सड़क हादसे में लोगों की जान जाने से दुखी हूं। पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं। मैंने संबंधित विभागों को एक हफ्ते के अंदर सड़क सुरक्षा ऑडिट और सुधारात्मक उपाय करने के निर्देश दिये हैं।”

सिन्हा ने मानवीय चूकों के कारण ऐसे मार्गों पर होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिये सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान चलाने के भी निर्देश दिये।

भाषा

प्रशांत दिलीप

दिलीप