नयी दिल्ली, 18 जनवरी (भाषा) अभिनेत्री रश्मिका मंदाना ने जापान में अपने प्रशंसकों से मिले पत्रों और उपहारों के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की और इसे एक भावपूर्ण क्षण बताया।
‘पुष्पा: द राइज’ और ‘एनिमल’ जैसी फिल्मों में अपने अभिनय के लिए जानी जाने वाली अभिनेत्री ने रविवार को इंस्टाग्राम पर एक ‘स्टोरी’ अपलोड की और उसके साथ एक भावपूर्ण नोट लिखा।
मंदाना ने बताया कि वह एक दिन के लिए जापान में थीं और उन्हें अपने प्रशंसकों से बहुत प्यार मिला। अभिनेत्री ने दोबारा जापान आने का वादा भी किया।
उन्होंने लिखा, ‘‘मैं एक दिन के लिए जापान में थी और वहां मुझे एक ही दिन में काफी प्यार मिला!! इतने सारे पत्र और इतने सारे उपहार मिले, मैंने उन सभी को पढ़ा और जब मैं घर वापस आई तो मुझे सारे उपहार मिले और मैं आपको बता नहीं सकती कि यह सब देखकर मैं कितनी भावुक हो गई।’’
अभिनेत्री ने कहा, ‘‘जापान, हमेशा इतना प्यार देने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!! मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं! मैं दोबारा आने के लिए बेताब हूं, लेकिन अगली बार मैं ज्यादा दिनों के लिए आऊंगी… ये मेरा आपसे वादा है! मैं आपसे वादा करती हूं कि अगली बार आने पर मैं और ज्यादा जापानी सीखने की कोशिश करूंगी!! ढेर सारा प्यार।’’
उनकी हालिया फिल्म ‘थामा’ है, जिसमें उन्होंने आयुष्मान खुराना के साथ अभिनय किया है। आदित्य सरपोतदार द्वारा निर्देशित यह फिल्म अक्टूबर 2025 में रिलीज हुई थी और दिनेश विजान ने अपने प्रोडक्शन बैनर मैडॉक फिल्म्स के तहत इसका निर्माण किया है।
यह फिल्म मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स का हिस्सा है और इसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने भी अभिनय किया है।
भाषा तान्या नोमान सुरभि
सुरभि