PBKS vs RCB Highlights: 9 साल बाद आईपीएल के फाइनल में पहुंची आरसीबी, पंजाब किंग्स को आठ विकेट से दी मात

9 साल बाद आईपीएल के फाइनल में पहुंची आरसीबी, RCB reached the IPL final after 9 years, defeated Punjab Kings by eight wickets

  •  
  • Publish Date - May 29, 2025 / 10:22 PM IST,
    Updated On - May 29, 2025 / 10:22 PM IST

PBKS vs RCB Highlights. Image Soruce- IPL.com

HIGHLIGHTS
  • 2016 के बाद अब 2025 में RCB ने फिर से फाइनल में जगह बनाई।
  • हेजलवुड और सुयश की धारदार गेंदबाज़ी से पंजाब ताश के पत्तों की तरह बिखर गई।
  • सिर्फ 23 गेंदों में फिफ्टी, 27 गेंदों पर 56 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई।

बेंगलुरुः PBKS vs RCB Highlights: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने क्वालिफायर-1 में पंजाब किंग्स को 8 विकेट से मात दे दी है। इसी के साथ 9 साल बाद IPL फाइनल में जगह बना ली है। ओपनर फिल सॉल्ट ने फिफ्टी लगाई। वहीं जोश हेजलवुड और सुयश शर्मा ने 3-3 विकेट लिए।

Read More : Chhattisgarh News: सीएम हाउस में अहिल्याबाई होल्कर की जयंती पर संगोष्ठी, मुख्यमंत्री ने कहा- प्रजा कल्याण, राष्ट्र निर्माण और न्याय का स्वर्ण युग था उनका शासनकाल 

PBKS vs RCB Highlights: न्यू चंडीगढ़ के महाराजा यादवेंद्र सिंह स्टेडियम में गुरुवार को बेंगलुरु ने बॉलिंग चुनी। पंजाब किंग्स 14.1 ओवर 101 रन ही बना सकी। मार्कस स्टोयनिस ने 26 रन बनाए। यश दयाल को 2 विकेट मिले। RCB ने 10 ओवर में 2 ही विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल कर लिया। बेंगलुरु ने चौथी बार IPL फाइनल में जगह बनाई। टीम ने 2016 में आखिरी खिताबी मुकाबला खेला था, लेकिन रनर-अप रही। RCB अब 3 जून अहमदाबाद में फाइनल खेलेगी। वहीं पंजाब किंग्स 1 जून को क्वालिफायर-2 में एलिमिनेटर की विजेता से भिड़ेगी। एलिमिनेटर शुक्रवार को मुंबई और गुजरात के बीच होगा।

Read More : Sex racket in durg: बांग्लादेशी महिलाओं से देह व्यापार कराती थी यह महिला, दुर्ग पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की शुरुआत झटके के साथ हुई। विराट कोहली को काइल जैमिसन ने जोश इंग्लिस के हाथों कैच कराया। वह 12 गेंदों में 12 रन बना पाए। इसके बाद मयंक अग्रवाल को मुशीर खान ने पवेलियन भेजा। वह 19 रन बनाकर लौटे। हालांकि, फिल सॉल्ट क्रीज पर डटे रहे और उन्होंने महज 23 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। वह 27 गेंदों में छह चौके और तीन छक्के की मदद से 56 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, रजत पाटीदार ने 15* रन बनाए। पंजाब के लिए काइल जैमिसन और मुशीर खान ने एक-एक विकेट झटके।

RCB ने आखिरी बार कब फाइनल खेला था?

RCB ने आखिरी बार 2016 में फाइनल खेला था, जहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

पंजाब किंग्स अब आगे क्या खेलेगी?

पंजाब किंग्स अब 1 जून को क्वालिफायर-2 में एलिमिनेटर की विजेता से भिड़ेगी।

RCB का फाइनल कब और कहां होगा?

RCB का फाइनल मुकाबला 3 जून को अहमदाबाद में खेला जाएगा।

RCB की जीत में गेंदबाज़ी में किसका योगदान सबसे अहम रहा?

जोश हेजलवुड और सुयश शर्मा ने 3-3 विकेट लेकर पंजाब की पारी को तहस-नहस कर दिया।