गणतंत्र दिवस सिर्फ परेड तक सीमित नहीं होना चाहिए : महबूबा मुफ्ती

Ads

गणतंत्र दिवस सिर्फ परेड तक सीमित नहीं होना चाहिए : महबूबा मुफ्ती

  •  
  • Publish Date - January 26, 2026 / 12:51 PM IST,
    Updated On - January 26, 2026 / 12:51 PM IST

श्रीनगर, 26 जनवरी (भाषा) पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने सोमवार को कहा कि गणतंत्र दिवस केवल परेड और भाषणों तक सीमित नहीं रहना चाहिए, बल्कि इस दिन देश के संविधान के पालन को भी सुनिश्चित किया जाना चाहिए।

मुफ्ती ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘गणतंत्र दिवस महज परेड और भाषणों से कहीं अधिक होना चाहिए। 15 अगस्त 1947 ने हमें औपनिवेशिक शासन से आजादी दिलाई, लेकिन 26 जनवरी 1950 ने हमें उस आजादी को गरिमा के साथ जीने का संवैधानिक अधिकार दिया, जिसमें भाषण और धर्म की स्वतंत्रता और सबसे बढ़कर मतदान का अधिकार शामिल है।’’

उन्होंने कहा कि संविधान ने मजबूत संस्थाओं का निर्माण किया है, लेकिन इनमें से कुछ संस्थाओं का इस्तेमाल भारत की अवधारणा को ही कमजोर करने के लिए किया जा रहा है।

पूर्व मुख्यमंत्री ने बख्शी स्टेडियम में गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लिया।

भाषा गोला मनीषा

मनीषा