राजस्थान में अंशकालिक कर्मियों के लिए सेवानिवृत्ति सहायता पैकेज सुनिश्चित होगा

राजस्थान में अंशकालिक कर्मियों के लिए सेवानिवृत्ति सहायता पैकेज सुनिश्चित होगा

  •  
  • Publish Date - August 25, 2023 / 07:55 PM IST,
    Updated On - August 25, 2023 / 07:55 PM IST

जयपुर, 25 अगस्त (भाषा) राजस्थान में अंशकालिक कर्मियों के लिए सेवानिवृत्ति सहायता पैकेज सुनिश्चित किया जाएगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस दिशा में कदम उठाते हुए ‘राजस्थान पार्ट टाइम कॉन्ट्रैक्चुअल हायरिंग रूल्स-2023’ के प्रारूप को मंजूरी दे दी है।

इन नियमों के अंतर्गत मानदेय कर्मियों के लिए दो-तीन लाख रुपये का सेवानिवृत्ति सहायता पैकेज सुनिश्चित हो सकेगा।

एक सरकारी बयान के अनुसार, राज्य सरकार राज्य में कार्यरत अंशकालिक मानदेय कर्मियों की सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए निरंतर महत्वपूर्ण निर्णय ले रही है। इसी क्रम में गहलोत ने यह मंजूरी दी है।

इसके अनुसार, प्रारूप को मंत्रिमंडल की मंजूरी मिलने के बाद नियमों के तहत आने वाले अंशकालिक (पार्ट टाइम) कर्मियों को निर्धारित सेवा अवधि पूर्ण करने पर सेवा समाप्ति, मृत्यु या सेवानिवृत्ति की स्थिति में सेवानिवृत्ति लाभ दिये जाएंगे।

कर्मियों द्वारा 10 वर्ष की सेवा अवधि पूर्ण करने पर दो लाख, 15 वर्ष की सेवा अवधि पूर्ण करने पर 2.50 लाख, 20 वर्ष की सेवा अवधि पूर्ण करने पर 2.75 लाख एवं 25 वर्ष की सेवा अवधि पूर्ण करने पर तीन लाख रुपये का लाभ दिया जाना प्रस्तावित है।

इसी प्रकार, कर्मियों की सेवानिवृत्ति पर (समयावधि कुछ भी हो) तीन लाख रुपये की राशि दिया जाना प्रस्तावित है।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने बजट वर्ष 2023-24 में अंशकालिक आधार पर कार्यरत मानदेय कर्मियों जैसे- आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, रसोइये आदि को उचित संरक्षण एवं आर्थिक सहयोग देने की दृष्टि से ‘राजस्थान पार्ट टाइम कॉन्ट्रेक्चुअल हायरिंग रूल्स-2023’ बनाये जाने की घोषणा की थी।

भाषा पृथ्वी संतोष

संतोष