पूर्वी दिल्ली में नशे में हुई लड़ाई के दौरान रिक्शा चालक की पीटकर हत्या

पूर्वी दिल्ली में नशे में हुई लड़ाई के दौरान रिक्शा चालक की पीटकर हत्या

  •  
  • Publish Date - January 18, 2026 / 04:48 PM IST,
    Updated On - January 18, 2026 / 04:48 PM IST

नयी दिल्ली, 18 जनवरी (भाषा) पूर्वी दिल्ली में नशे की हालत में हुए झगड़े के दौरान 36 साल के एक रिक्शा चालक को दूसरे व्यक्ति ने पीटकर मार डाला। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह घटना शनिवार रात करीब नौ बजे गीता कॉलोनी में हुई।

एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, “पुलिस को स्कूल की चारदीवारी के बाहर एक आदमी के खून से लथपथ पड़ा होने की सूचना मिली थी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो देखा कि पीड़ित बेहोश पड़ा था और उसके सिर पर गंभीर चोटें थीं। उसे पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।”

अधिकारी ने बताया, ‘मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के रहने वाले दनुआ उर्फ ​​लालबती के रूप में हुई। वह मटका बनाने का काम करता था और इलाके में रिक्शा भी चलाता था।’

मौके पर पहुंची अपराध शाखा की टीम ने सबूत इकट्ठा किए और शव को पोस्टमार्टम के लिए गुरु तेगबहादुर अस्पताल ले जाया गया।

जांच के दौरान, 62 साल का ढाबा मालिक सामने आया और उसने पुलिस को बताया कि पीड़ित और बंटी नाम का एक और रिक्शा चालक शनिवार शाम को उसके ढाबे पर आए थे और वहां शराब पी थी।

ढाबा मालिक ने पुलिस को बताया कि इसके तुरंत बाद दोनों के बीच बहस शुरू हो गई और वे एक-दूसरे को गालियां देने लगे।

उसने बताया कि कहा-सुनी के दौरान, बंटी ने पास पड़ा एक डंडा उठाया और दनुआ के सिर पर मार दिया, जिससे वह जमीन पर गिर गया और उसके मुंह से खून निकलने लगा।

पुलिस के अनुसार, ढाबा मालिक के बयान के आधार पर गीता कॉलोनी थाने में हत्या का मामला दर्ज किया गया है और आरोपी बंटी (26) को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसने बताया कि बंटी अलीगढ़ का निवासी है।

भाषा आशीष पारुल

पारुल