तपोवन, 11 फरवरी (भाषा) उत्तराखंड के चमोली जिले में तपोवन सुरंग में चल रहे बचाव अभियान में बृहस्पतिवार को धौलीगंगा नदी में जलस्तर बढ़ जाने से बाधा आ गयी और सुरंग में कार्यरत मशीनों एवं लोगों को बाहर निकालना पडा । एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।
चमोली जिले की जिलाधिकारी स्वाति भदौरिया ने बताया कि रविवार को ऋषिगंगा नदी में आई बाढ़ से क्षतिग्रस्त तपोवन—विष्णुगाड परियोजना की सुरंग में फंसे 25-35 लोगों को बचाने के लिए पिछले चार दिन से चलाये जा रहे अभियान को फिलहाल रोकना पड़ा और वहां मलबा और गाद रोकने में जुटे बचावकर्मियों को बाहर निकाल लिया गया ।
स्वाति ने बताया कि एहतियातन यह काम फिलहाल रोक दिया गया है ।
भाषा दीप्ति रंजन
रंजन