Asaduddin Owaisi on CM Yogi | Source : Asaduddin Owaisi X
नई दिल्ली। Asaduddin Owaisi on CM Yogi: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा सदन में ‘उर्दू’ पर दिए गए बयान पर अब बवाल मच गया है। राजनीतिक गलियारों में सीएम योगी पर बयानबाजी की जा रही है। तो वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ के उर्दू और कठमुल्ला वाले बयान पर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने हमला बोला है। बता दें कि यूपी सदन में जब भोजपुरी, अवधि, और ब्रज भाषा को शामिल किया गया तो विपक्ष ने उर्दू भाषा को भी स्वीकार करने की बात रखी। इस पर सीएम योगी ने कहा कि उर्दू को कठमुल्लों और मौलवियों की भाषा कहा था।
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने शायराना अंदाज में सीएम योगी को जवाब दिया है। उन्होंने कहा, यह साफ है कि यूपी के सीएम को उर्दू नहीं आती। लेकिन वे वैज्ञानिक क्यों नहीं बने, इसका जवाब तो वही दे सकते हैं। यूपी के सीएम जिस विचारधारा से आते हैं, उस विचारधारा से किसी ने इस देश की आजादी की लड़ाई में हिस्सा नहीं लिया। वे गोरखपुर से आते हैं। रघुपति सहाय ‘फिराक’ भी उसी गोरखपुर से आते हैं। वे उर्दू के मशहूर शायर थे, लेकिन वे मुसलमान नहीं थे। यह (टिप्पणी) उनकी बौद्धिक क्षमता है।
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “यूपी के सीएम को यह भी नहीं पता कि उर्दू उत्तर प्रदेश की संस्कृति का हिस्सा है। आरएसएस और बीजेपी के लोग नहीं जानते कि उर्दू को अन्य भाषाओं की तरह संविधान द्वारा संरक्षित किया गया है। वे नहीं जानते कि हर मुसलमान उर्दू नहीं बोलता, यह मुसलमानों की भाषा नहीं है। यह इस देश की आजादी की भाषा रही है। यह इस देश की भाषा है। बीजेपी इस देश को एक भाषा, एक धर्म, एक विचारधारा और एक नेता के हिसाब से बनाना चाहती है।”
‘उनके’ किसी भी शख़्स ने इस मुल्क की आज़ादी में हिस्सा नहीं लिया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा उर्दू को लेकर दिए गए बयान पर मेरा शायराना जवाब।#67YearsOfAIMIMpic.twitter.com/qnnUO0szeK
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) March 1, 2025