महंगाई और बढ़ने का खतरा, वित्त मंत्री ने बताए ये बड़े कारण, जानकर लोगों को लगेगा तगड़ा झटका

Rupee weakens against dollar : रुपया के लगातार गिरावट होने की असल वजह क्या है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इसके कारणों को संसद में बताया है

महंगाई और बढ़ने का खतरा, वित्त मंत्री ने बताए ये बड़े कारण, जानकर लोगों को लगेगा तगड़ा झटका

Central Govt Release 500 Crore Gst Amount to Chhattisgarh

Modified Date: November 29, 2022 / 08:25 pm IST
Published Date: July 19, 2022 2:55 am IST

नई दिल्ली। Rupee weakens against dollar : अमेरिकी डॉलर के आगे रुपया कमजोर होते जा रहा हैं। बीते कई दिनों से जारी यह सिलसिल सप्ताह के पहले दिन भी ​दिखा। हालांकि सुबह रुपया थोड़ा मजबूत दिखा लेकिन शाम होते तक फिर से गिरावट हो गई। बता दें कि अभी रुपया 80 के बेहद करीब पहुंच गया है। रुपया के लगातार गिरावट होने की असल वजह क्या है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इसके कारणों को संसद में बताया है।   〈 >>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां Click करें*<< 〉

यह भी पढ़ें: आसमान से पृथ्वी की ओर आ रही है बड़ी आफत! बंद हो जाएंगे ये सारे संसाधन

Rupee weakens against dollar : रुपया के वर्तमान हालत पर देखें तो सोमवार को Dollar के मुकाबले रुपया 6 पैसे के सुधार के साथ 79.76 के स्तर पर खुला, लेकिन इसके बाद यह फिर से टूटने लगा और कारोबार के अंत में नए रिकॉर्ड निचले स्तर 79.97 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। इस तरह डॉलर के आगे रुपया के टूटने को सिलसिला आज भी जारी रहा। पहले ही देश में महंगाई उच्च स्तर पर बनी हुई है, उसपर रुपये में जारी गिरावट से महंगाई और बढ़ने का खतरा बढ़ गया है।

 ⁠

यह भी पढ़ें:  बारिश ने खोली भवन निर्माण में भ्रष्टाचार की पोल, छतों से टपक रहा पानी, कलेक्टर ने कही ये बात

वित्त मंत्री ने गिराए कारण

संसद के मानसून सत्र के पहले दिन लोकसभा में भी रुपया के टूटने का मुद्दा गूंजा। इसे लेकर पूछे गए एक सवाल पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जवाब दिया। Indian Currency के टूटने की वजह पर कहा कि रुपए में गिरावट के लिए वैश्विक कारक जैसे रूस-यूक्रेन के बीच जारी युद्ध और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में तेजी जिम्मेदार है।

यह भी पढ़ें:  हिंदुओं के घरों और मंदिर पर हमले के आरोप में पांच लोग गिरफ्तार

और भी है बड़ी खबरें…


लेखक के बारे में