सहस्रबुद्धे को आईसीसीआर अध्यक्ष के रूप में तीन साल के लिए पुनर्नियुक्ति मिली

सहस्रबुद्धे को आईसीसीआर अध्यक्ष के रूप में तीन साल के लिए पुनर्नियुक्ति मिली

  •  
  • Publish Date - December 17, 2020 / 02:40 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:23 PM IST

नयी दिल्ली, 17 दिसंबर (भाषा) भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (आईसीसीआर) के अध्यक्ष विनय सहस्रबुद्धे को तीन साल के एक और कार्यकाल के लिए पुनर्नियुक्त किया गया है।

वरिष्ठ भाजपा नेता एवं राज्यसभा सदस्य सहस्रबुद्धे ने ट्वीट किया, ‘‘यह बताते हुए प्रसन्नता हो रही है कि राष्ट्रपति भवन ने मुझे आईसीसीआर अध्यक्ष के रूप में तीन साल के एक और कार्यकाल के लिए पुनर्नियुक्त किया है। मुझ पर इस विश्वास, समर्थन और मार्गदर्शन के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभारी हूं। विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर का भी धन्यवाद। भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा जी के प्रति भी मैं आभार व्यक्त करता हूं।’’

सरकारी अधिसूचना के अनुसार उनका नया कार्यकाल एक जनवरी से प्रभावी होगा।

वर्ष 1950 में स्थापित आईसीसीआर भारत के विदेशी सांस्कृतिक संबंधों से संबंधित नीतियां और कार्यक्रम तैयार करने तथा इनके क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

भाषा नेत्रपाल मनीषा

मनीषा