जोधपुर। दो दशक पुराने काले हिरण के शिकार मामले में बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान को जोधपुर की अदालत ने दोषी करार देते हुए पांच साल की सजा सुनाई है, कोर्ट ने सलमान पर 10 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है.
ये भी पढ़ें- पुलिस नक्सल मुठभेड़, एक माओवादी ढेर, असलहा भी बरामद
Jodhpur court to pronounce verdict in blackbuck poaching case#SalmanKhan #SalmanVerdict
Read @ANI Story | https://t.co/xyvPivBoPR pic.twitter.com/KFjKQ8A4ZN
— ANI Digital (@ani_digital) April 5, 2018
ये भी पढ़ें- सावधान ! 108 और 102 के पहिए थमे
इस मामले में आरोपी बनाए गए सैफ, तब्बू, नीलम और सोनाली बेंद्रे को कोर्ट ने पहले ही बरी कर दिया है.
वेब डेस्क, IBC24