Contract Employees Latest News
नई दिल्लीः Samvida Karmi Niyamitikaran Latest News नियमितीकरण के लिए लंबे समय से संघर्ष कर रहे संविदा कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने हाल ही में एक अप्रैल, 2010 से 31 मार्च, 2015 के बीच अनुकंपा के आधार पर नियुक्त सभी दैनिक वेतनभोगी सफाई कर्मचारियों को नियमित करने का प्रस्ताव पारित किया। ये कर्मचारी लंबे समय से अपने नियमितीकरण के लिए लड़ाई लड़ रहे थे। बीते दिनों इन्होंने प्रदर्शन भी किया था।
Samvida Karmi Niyamitikaran Latest News दरअसल, बीतें दिनों दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) आम सभा की बैठक बुलाई गई थी। इस बैठक में कई अहम मुद्दों को लेकर चर्चा की गई। बैठक में एक अप्रैल, 2010 से 31 मार्च, 2015 के बीच अनुकंपा के आधार पर नियुक्त सभी दैनिक वेतनभोगी सफाई कर्मचारियों को नियमित करने का प्रस्ताव पारित किया। महापौर सरदार राजा इकबाल सिंह ने कहा कि ‘एमसीडी अपने सफाई कर्मचारियों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और भविष्य में भी उन्हें नियमित करने के लिए कदम उठाती रहेगी।’
इस बैठक में प्रतिदिन 5,100 मीट्रिक टन की कुल क्षमता वाले चार नए ठोस अपशिष्ट प्रसंस्करण संयंत्रों की स्थापना को मंजूरी दी गई। इसके लिए 361.42 करोड़ रुपये की अनुमानित पैसे खर्च किए जाएंगे। महापौर के अनुसार, इन संयंत्रों के छह महीने के भीतर चालू हो जाने की उम्मीद है, जिसके बाद ‘लैंडफिल साइट’ पर कोई नया कचरा नहीं डाला जाएगा।