Sanchita used to teach poor children for free and topped the UPPCS exam and became SDM
SDM Sanchita Success Story: यूपीपीसीएस एक ऐसा एग्जाम है जिसके लिए लोग जी-जान लगाकर मेहनत करते है। इसी बीच हम एक ऐसी महिला अफसर के बारें में बताने जा रहे हैं जो गरीब बच्चों को फ्री में पढ़ाती थीं और उन्होंने यूपीपीसीएस एग्जाम टॉप किया और एसडीएम बन गईं। बता दें कि संचिता ने UPPCS 2020 में टॉप किया था।
जापानी सिनेमा में धमाल मचाने जा रही बॉलीवुड की ये हसीना, बोलीं – मैं बहुत कुछ एक्सप्लोर..
SDM Sanchita Success Story: दरअसल, संचिता पंजाब की रहने वाली हैं। अपने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए संचिता ने कोचिंग का भी सहारा लिया था। संचिता ने पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ से बीई केमिकल इंजीनियरिंग की और इसके बाद एमबीए किया। जब संचिता यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करती थीं, तब वह गरीब बच्चों को फ्री में पढ़ाया करती थीं। इसके अलावा संचिता सोशल वर्क्स में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया करती थीं। संचिता कहती हैं कि वह हमेशा ही समाज के हर तबके को जेहन में रखकर विकास काम करना चाहती है।
SDM Sanchita Success Story: बता दे कि संचिता के पिता फार्मासिस्ट है एवं जनऔषधी केंद्र चलाते हैं, वहीं संचिता की मां इंटर कॉलेज में लेक्चरर हैं। संचिता के मुताबिक जब रिजल्ट आया तो यह दिन और रैंक उनके लिए बहुत खास था। संचिता ने पीसीएस 2019 में भी एग्जाम दिया था, लेकिन उस समय क्लियर नहीं कर पाई थीं। जब उनका रिजल्ट आया तो वह इससे निराश नहीं हुई थीं। इसके बाद उन्होंने ज्यादा मेहनत और लगन के साथ तैयारी की और सफतला हासिल की।