Murder in Abohar: दिन दहाड़े सरपंच पति की हत्या, इस बात को लेकर ​हुआ था विवाद, पूरे गांव में फैली सनसनी

Murder in Abohar: दिन दहाड़े सरपंच पति की हत्या, इस बात को लेकर ​हुआ था विवाद, पूरे गांव में फैली सनसनी

  •  
  • Publish Date - February 21, 2025 / 07:11 AM IST,
    Updated On - February 21, 2025 / 07:14 AM IST
HIGHLIGHTS
  • अबोहर में सरपंच के पति की गोली मारकर हत्या हुई
  • आरोपी मनोज कुमार ‘आप’ का ब्लॉक प्रमुख है
  • पुलिस जांच कर रही है

अबोहर: पंजाब में अबोहर के एक गांव में कथित तौर पर नाला खोदने को लेकर हुई कहासुनी के बाद बृहस्पतिवार को एक सरपंच के पति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शंकर जलाप (35) नामक जिस व्यक्ति की हत्या की गयी, वह सरपंच पूनम रानी के पति थे। पूनम पिछले साल आम आदमी पार्टी (आप) के समर्थन से सरपंच निर्वाचित हुई थीं।

Read More: Harsha Richaria Kissed The Policeman: महाकुंभ की मशहूर साध्वी हर्षा रिछारिया ने पुलिसकर्मी को किया Kiss?, जानें सच 

पुलिस के अनुसार, आरोपी मनोज कुमार ‘आप’ का ब्लॉक प्रमुख है और अपराध को अंजाम देने के बाद वह फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि यह घटना उस समय हुई, जब शंकर कुछ पंचायत सदस्यों के साथ एक जगह पर गए थे, जहां नाला खोदा जाना था। हालांकि, मनोज ने नाले के निर्माण पर आपत्ति जताई क्योंकि यह उसके घर के सामने बनाया जाना था। पुलिस का कहना है कि शंकर के साथ कहासुनी के बाद मनोज अपने घर गया और अपनी पिस्तौल लेकर आया और उसके सिर में गोली मार दी।

Read More: #SarkaronIBC24: पूरी हुई बीजेपी की 27 साल की कसक! रेखा के राजतिलक से खत्म हुई बेचैनी 

पुलिस के अनुसार, शंकर को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वरिंदर सिंह बराड़ अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे। बराड़ ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है तथा मामले की जांच की जा रही है।

पंजाब के अबोहर में हत्या की घटना क्यों हुई?

अबोहर के एक गांव में नाला खोदने को लेकर हुई कहासुनी के बाद सरपंच के पति शंकर जलाप की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

कौन था आरोपी मनोज कुमार और वह किस पार्टी से जुड़ा था?

आरोपी मनोज कुमार आम आदमी पार्टी (आप) का ब्लॉक प्रमुख है, और उसने नाले के निर्माण पर आपत्ति जताई थी।

क्या शंकर जलाप को अस्पताल में इलाज मिला था?

शंकर जलाप को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने इस मामले में क्या कार्रवाई की है?

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश में है, जबकि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।